Now Reading
ऑफलाइन विक्रेता 20 नवंबर को करेंगें Amazon और Flipkart के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन: CAIT

ऑफलाइन विक्रेता 20 नवंबर को करेंगें Amazon और Flipkart के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन: CAIT

government-bans-dark-pattern-on-e-commerce-platforms-know-details

देश में ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के खिलाफ़ ऑफलाइन उपयोगकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन काफी तेज रुख अपनाता नज़र आ रहा है।

और अब इसी कड़ी CAIT ने कहा है कि 700 से अधिक शहरों के व्यापारी बुधवार को ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Amazon और Flipkart की “अनैतिक और अनुचित व्यापार प्रथाओं” के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगें।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) बीते कई समय से यह आरोप लगता रहा है कि ये कंपनियां कानून को दरकिनार करने के साथ ही सरकार की विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) नीति का भी लगातार उल्लंघन कर रही हैं।

और अब इसी विरोध को एक व्यापक शक्ल देने के उद्देश्य से CAIT से जुड़े देश भर के व्यापारी 20 नवंबर को ‘नेशनल प्रोटेस्ट डे’ के रूप में भी मनाएंगे और विभिन्न राज्यों के 700 से अधिक शहरों में ‘धरना प्रदर्शन करते नज़र आयेंगें।

See Also
adani-group-to-enter-indias-digital-payment-e-commerce-spaces

इसके साथ ही दिल्ली में एक बड़े स्तर पर भी सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सदर बाज़ार में यह विरोध दर्ज करवाया जाएगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.