Anna University gang rape: तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की शिकायत खुद छात्रा ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर दी, छात्रा के मुताबिक, सोमवार रात करीब 8 बजे वह कॉलेज परिसर में अपने दोस्त से बात कर रही थी। तभी आरोपी वहां पहुंचा और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। ग्रेटर चेन्नई महानगर पुलिस ने एक बयान में बताया कि पीड़िता ने कोट्टूरपुरम महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज कर लिया गया। बयान के मुताबिक जांच के लिए चार विशेष टीम गठित की गई हैं। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर बिरयानी विक्रेता को गिरफ्तार किया है।
मामले को लेकर राजनीतिक (Anna University gang rape) बयानबाजी भी शुरू
मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी सामने आने लगी है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस मामले में पहले तो पुलिसकर्मियों ने असंवेदना दिखाई लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस हरकत में आई। इसी बीच आरोपी की तस्वीरें उदयनिधि स्टालिन के साथ सामने आ रही हैं जिसके बाद मामला सियासी हो गया है। इस घटना पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आई हैं। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने घटना पर दुख जताया और कहा कि यह शर्मनाक है। छात्रा के साथ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह की घटना हैरान कर देने वाली है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
छात्र संगठनों का प्रदर्शन शुरू
वारदात को लेकर छात्र संगठनों का राज्यभर में प्रदर्शन शुरू हो गया है। घटना को लेकर स्ट्डेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय महिला कल्याण महासंघ ने विरोध प्रदर्शन किया। वही दूसरी ओर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही। घटना के संबंध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जे. प्रकाश ने एक बयान में कहा कि जांच में पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति ने भी जांच शुरू कर दी है।