Now Reading
जम्मू कश्मीर खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत

जम्मू कश्मीर खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत

  • सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा.
  • व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की.

Army truck fell into the Gulf of Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार (24 दिसम्बर 2024) को भारतीय सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, पुंछ में सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया है. जिसकी वजह से हादसे में 5 सेना के जवानों की मौके में ही मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट अनुसार, हादसा नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही 11 MLI का आर्मी ट्रक के साथ हुआ है। सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, हादसा में कई सैनिकों के घायल होने की बात सामने आई है। जिन्हें उचित उपचार के लिए रेफर किया जा रहा है।

व्हाइट नाइट कॉर्पस ने हादसे को लेकर (Army truck fell Gulf) संवेदनाएं व्यक्त की

घटना की जानकारी देते हुए व्हाइट नाइट कॉर्पस की ओर से एक्स पर पोस्ट की गई है, जिसमें कहा गया है कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई है, पोस्ट में व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। इससे पहले नवंबर में दो अलग- अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी। 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में नायक दो जवानों की जान चली गई थी। वहीं, 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

सेना ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया था

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बीते गुरुवार 19 दिसंबर 2024 तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया जारी है। सुरक्षाबल लगातार दहशतगर्दों को ढेर कर रहे हैं। इससे पहले सेना के जवानों ने बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी थी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.