Now Reading
डोनाल्ड ट्रंप की भारत को चेतावनी, कहा, “अगर ज्यादा टैरिफ लगाया तो अमेरिका भी लगाएगा”

डोनाल्ड ट्रंप की भारत को चेतावनी, कहा, “अगर ज्यादा टैरिफ लगाया तो अमेरिका भी लगाएगा”

  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धमकी दी.
  • अमेरिका और भारत का व्यापार संबंध लंबे समय से टैरिफ मुद्दे पर असहमति भरा रहा है.
donald-trump-wins-us-presidential-election-2024-pm-modi-congratulates

Donald Trump’s warning to India: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए चेतावनी जारी किया है। अमेरिका की यह चेतावनी भारत के विदेशी वस्तु कर को लेकर दी गई है। यूएसए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी वस्तु पर भारत सरकार द्वारा लगाए जानें वाली टैक्स पॉलिसी की आलोचना करते हुए कहा है कि यदि भारत अधिक शुल्क लगाना जारी रखता है तो अमेरिका भी अधिक शुल्क लगाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के लिए साफ तौर में यह चेतवानी अपने मार-ए-लागो रिपोर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए दी है।

अमेरिकी उत्पादों पर (Donald Trump’s warning India) 100 प्रतिशत टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत अमेरिकी सामान पर जितना टैक्स लगाएगा, उतना ही टैक्स अमेरिका भारतीय सामान पर लगाएगा। मार-ए-लागो में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने ये बयान दिया है। उन्होंने कहा, यदि वे हम पर कर लगाते हैं तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे। वे हम पर कर लगाते हैं। लगभग सभी मामलों में, वे हम पर कर लगा रहे हैं, और हम उन पर कर नहीं लगा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान भारत के ऊपर कई अमेरिकी वस्तु पर 100% टैक्स लगाने का आरोप भी लगाया है।

भारत को चेतवानी चीन की वजह से

अमेरिका की भारत को चेतवानी चीन की वजह में मिली है, जी हां चीन की वजह से। दरअसल हुआ यूं कि पत्रकारों ने चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति से प्रशन किया था। जिसका जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जो कुछ अमेरिकी उत्पादों पर काफी ज्यादा शुल्क लगाते हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए साइकिल के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का उदाहरण देते हुए कहा, वे साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें साइकिल भेजते हैं। वे हमसे 100 और 200 प्रतिशत शुल्क लेते हैं। भारत बहुत ज्यादा शुल्क लेता है। ब्राजील भी बहुत ज्यादा शुल्क लेता है. अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन हम उनसे इसी तरह ज्यादा शुल्क लेंगे। उनका ये कहने का यह स्पष्ट मतलब था कि आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करते हैं, आपको उसी तरह से व्यवहार की उम्मीद करनी चाहिए।

See Also
neet-paper-leak-3-people-suspended-by-bihar-govt

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.