BPSC TRE-3 Recruitment Exam Result: बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी, जिसके परिणामों की घोषणा बीपीएससी द्वारा 16 दिसंबर 2024 दिन सोमवार यानि कि कल देर रात घोषित कर दिया गया। अभ्यर्थियों अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे फेज में कक्षा नौवीं और दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया है। बीपीएससी ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। आयोग ने कुल 15251 पदों पर रिजल्ट जारी किया है। आयोग की ओर से नौवीं से 10वीं के लिए 16970 पदों पर वैकेंसी जारी हुई थी।
विषयवार भर्ती परीक्षा में सफ़ल हुए (BPSC TRE-3 Result) अभ्यार्थी
अंग्रेजी में 2961, हिन्दी में 2082, उर्दू में 807, बांग्ला में 30, संस्कृत में 968, पर्शियन में 14, अरबी में 14 विज्ञान में 3423, गणित में 2408, सामाजिक विज्ञान 2015, डांस 34, शारीरिक शिक्षा में 50, ललित कला में 38, मैथिली में 50, संगीत में 357 पदों पर रिजल्ट जारी किया है। जारी रिजल्ट के अनुसार विज्ञान में सबसे अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसके बाद अंग्रेजी में और सबसे कम पर्शियन और अरबी विषय में संयुक्त रूप से 14 लोगों ने सफलता हासिल की।
नए रोस्टर के अनुसार, शिक्षा विभाग में नौवीं और दसवीं कक्षा में 19415 पदों पर वैंकेसी दी गई है। बाकी बचे रिजल्ट बाद में प्रकाशित किए जाएंगे। आयोग का कहना है कि जल्द ही 11वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
शिक्षक भर्ती के लिए 5 लाख 96 हजार आवेदन
बिहार में शिक्षकों के कुल 87744 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सभी कैटेगरी को जोड़कर देखें तो कुल 5 लाख 96 हजार आवेदन भरें गए थे जिनमें लगभग 4 लाख 69 हजार 397 उम्मीदवारों की संख्या परीक्षा में शामिल हुई थी।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
15 नवंबर को बिहार लोक सेवा आयोग ने फर्स्ट फेज में वर्ग छह से आठ कक्षा के कुल छह विषयों के शिक्षकों के 16989 पदों पर रिजल्ट दिया था। वहीं वर्ग एक से पांच में तीन विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें कुल 21,911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब दूसरे फेज में कक्षा (BPSC TRE-3 Recruitment Exam Result) नौवीं और दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया है।