Now Reading
Nokia 3.4 और Nokia 5.4 भारत में हुए लॉन्च; क़ीमत ₹11,999 से शुरू

Nokia 3.4 और Nokia 5.4 भारत में हुए लॉन्च; क़ीमत ₹11,999 से शुरू

nokia-3-4-nokia-5-4-launched-india-price-specs

मशहूर मोबाइल फ़ोन ब्रांड, Nokia पर मालिकाना हक़ रखने वाली HMD Global ने आख़िरकार भारत में अपने बजट स्मार्टफ़ोन Nokia 3.4 और Nokia 5.4 को लॉन्च कर दिया है। दिलचस्प ये है कि इसके पहले ही Nokia ने अपने इन दोनों फ़ोनों को ग्लोबल तौर पर पेश कर दिया था। आइए जानते हैं इन दोनों फ़ोनों की ख़ासियत और क़ीमत!

Nokia 3.4 Specifications

Nokia 3.4 असल में 2019 में पेश किए गए Nokia 3.2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें कंपनी आपको 6.39 इंच का HD+ (1560 x 720) LCD डिस्प्ले प्रदान करती है।

इसमें टॉप पर बाईं ओर एक पंच-होल कटआउट दिया गया है, जिसमें आपको 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है। वहीं रियर कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।

nokia-3.4-launched-india

यह फ़ोन आपको 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ Snapdragon 460 SoC से लैस मिलेगा, इसमें आप माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

Nokia 3.4 में आपको एलईडी फ्लैश मॉड्यूल और USB टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से 5W चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा की गई है। साथ ही ये फ़ोन 4,000mAh की बैटरी से लैस है।

ये फ़ोन Android 10 पर संचालित होता है। जी हाँ! आपको थोड़ी निराशा हो सकती है क्योंकि इसमें हाल ही में पेश हुआ Android 11 नहीं दिया गया है।

Nokia 3.4 Price and Availability

Nokia 3.4 का भारत में केवल एक ही वैरिएंट पेश किया गया है, जो 4GB + 64GB है। इसके लिए आपको ₹11,999 की क़ीमत चुकानी पड़ेगी। ये फ़ोन आपको तीन कलर वैरिएंट Fjord, Dusk और Charcoal में उपलब्ध होगा।

ये फ़ोन 20 फरवरी से Flipkart, Amazon India और Nokia की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Nokia 5.4 Specifications

Nokia 5.4 में आपको 6.39-इंच HD+(1520 x 720) LCD पैनल है। इसमें भी ऊपर बाईं ओर एक पंच-होल कटआउट शामिल है, जिसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीं इसमें रियर में एक गोलाकार क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और ऑनबोर्ड 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है।

nokia-5.4-launched-india

See Also
only-verified-accounts-can-comment-on-x-posts

यह स्मार्टफोन Snapdragon 662 चिपसेट से लैस है, जिसमें 6GB RAM और 64GB तक स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia 5.4 आपको Android 10 पर संचालित नज़र आएगा। ये फ़ोन 10W फास्ट-चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी से लैस है।

इसमें आपको USB टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक, Bluetooth 4.2 और 2.4GHz Wi-Fi दिया गया है।

Nokia 5.4 Price and Availability

Nokia 5.4 भारत में दो वेरिएँट में पेश किया गया है। इसमें 4GB+64GB वैरिएंट के लिए आपको ₹13,999 और 6GB + 64GB वैरिएंट के लिए आपको ₹15,499 की क़ीमत चुकानी पड़ेगी। ये फ़ोन आपको पोलर नाइट और डस्क कलर वेरिएंट में प्राप्त कर सकते हैं।

इस फ़ोन की बिक्री Flipkart और Nokia की धिकारिक वेबसाइट पर 17 फरवरी से शुरू होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.