Now Reading
झारखंड सरकार देगी 1 लाख नौकरियां, बंपर भर्ती का ऐलान

झारखंड सरकार देगी 1 लाख नौकरियां, बंपर भर्ती का ऐलान

  • हेमंत सोरेन सरकार की नीति में सरकारी नौकरी को उच्च प्राथमिकता दी गई है.
  • झारखंड में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण.

Jharkhand government will give 1 lakh jobs: झारखंड में एक बार फ़िर सत्ता हासिल करके झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य में 1 लाख से अधिक नौकरियों की घोषणा की है, ये नौकरियां अध्यापक, पुलिस विभाग, भाषा शिक्षकों के रूप में राज्य के विभिन्न जिलों के अंदर की जायेगी। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार राज्य में 60 हजार पदों पर शिक्षकों, 15 हजार पदों पर प्रधानाध्यापकों,  राज्य के विभिन्न कार्यालयों में 2500 पदों पर लिपिकों, विभिन्न थानों में 10 हजार पुलिसकर्मियों तथा क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 10 हजार पदों पर भाषा शिक्षकों की नियुक्ति करने का ऐलान कर चुकी हैं।

एक लाख 36 हजार करोड़ (Jharkhand government jobs) रुपये केंद्र के पास

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दूसरे कार्यकाल में एक बार फिर एक्टिव हो गए है। राज्य में सरकार गठन के बाद विधानसभा का प्रथम सत्र शुरू हुआ है। सत्र के तीसरे दिन झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के परस्पर सहयोग की बात की। उन्होंने इस दौरान राज्य के एक लाख 36 हजार करोड़ (Jharkhand government jobs) रुपये केंद्र और उनकी विभिन्न कम्पनियों में जो बकाया है, उसे वापिस लेने के लिए कानूनी सहायता लेने की बात भी कही।

सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत

सत्र के तीसरे दिन झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने सदन में राज्य में 1 लाख नई नौकरियों के ऐलान के साथ ही सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान की भी बात कही। इसके अलावा राज्य में एससी को 12 फीसदी, एसटी को 28 फीसदी और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा से है पास, केंद्र सरकार से मंजूरी दिलाने का प्रयास राज्य सरकार का रहेगा। राज्य में अबुआ आवास योजना के तहत 25 लाख से अधिक गरीब परिवारों को 3 कमरों का सुंदर आवास चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही राज्य में प्रत्येक महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
student-heart-attacked-in-coaching-class

गौरतलब हो, हेमंत सोरेन सरकार की नीति में सरकारी नौकरी को उच्च प्राथमिकता दी गई है। राज्य सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में रोजगार की स्थिति को सुधारने और बेरोजगारी दर को कम करने के लिए कई पहल की हैं।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.