Controversial items printed with Hindu god Ganesha at Walmart: 1962 में सैम वॉल्टन द्वारा स्थापित अमेरिकी खुदरा उत्पादों की बहुराष्ट्रीय बिक्री कंपनी Walmart के कुछ प्रोडक्ट ने उसे विवादों में ला खड़ा किया है, लेकिन विषय की गंभीरता को समझते हुए कंपनी की ओर से अपनी भूल सुधारते हुए विवादित वस्तुओं को हटाया गया है। अब आपके मन में चल रहा होगा ऐसा क्या हुआ, जो कंपनी को इस प्रकार अपने उत्पादों को अपने वेबसाइट से हटाना पड़ा। तो हम बता दे, Walmart में कुछ उत्पादों जैसे चप्पल अंडरवियर और स्विमसूट में हिंदू देवता गणेश का चित्र प्रिंट किया गया था, जिसे देखकर करोड़ों हिन्दुओं ने इसे लेकर आपत्ति जताई।
HAF ने विरोध (Hindu god Ganesha Walmart) जताया
कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर अमेरिकी संस्था जो अमेरिका में हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करती है। उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट करके कहा गया कि,
“डियर @Walmar अनादर कभी भी फैशन नहीं हो सकता। भगवान गणेश जैसे हिंदू देवताओं का आध्यात्मिक महत्व एक अरब से अधिक अनुयायियों के लिए है। इनकी छवि को चप्पल और स्विमसूट जैसे उत्पादों पर छापना अत्यंत अपमानजनक है।”
Listen!! @Walmart, featuring Lord Ganesha on underwear and casual wear is deeply disrespectful to #Hindus. Deities are not fashion statements; they hold profound spiritual significance. Please reconsider this product line to show respect for religious symbols.… pic.twitter.com/tWDA3dkxj8
— UnApologetic Hindu (@KrishnKiKanya) December 6, 2024
UnApologetic Hindu द्वारा की गई पोस्ट के बाद मामले ने तूल पकड़ा ओर कई लोगों ने जमकर इसकी आलोचना करनी शुरू की। विवाद बढ़ते देख, कंपनी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से उक्त विवादित उत्पादों को हटाना पड़ा हालांकि कुछ प्रोडक्ट जैसे कि स्विमसूट अब भी वेबसाईट में मौजूद है, जिसमें लॉर्ड गणेश के चित्र का प्रिंट छपा हुआ हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी स्टेकहोल्डर Walmart
भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipcart की सबसे बड़ी स्टेकहोल्डर Walmart है। ऐसे में कई लोगों की राय है, ऐसे बार बार इस प्रकार के बड़े ब्रांड सांस्कृतिक असंवेदनशीलता करके उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते है, उन्हें सबक सिखाने के लिए ऐसी कम्पनियों का सामूहिक बहिष्कार करना चाहिए हालांकि अब तक इस मामले को लेकर Walmart की ओर से कोई बयान सामने नही आया हैं।