संपादक, न्यूज़NORTH
Trainee IPS Officer Allegedly Assaults A Man, Vikas Dhayal at Wedding: दिल्ली के रहने वाले विकास धायल (Vikas Dhayal) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट किया और यह आरोप लगाया है कि एक शादी समारोह के दौरान ट्रेनी IPS अधिकारी राहुल बल्हारा ने उनपर हमला किया और उन्हें लहूलुहान कर दिया। विकास की मानें तो राहुल ने बिना किसी उकसावे के एक व्हिस्की का ग्लास उनके सिर पर दे मारा, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी और वह वहीं बेहोश तक हो गए।
विकास धायल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राहुल बल्हारा को कथित रूप से उनके सिर पर ग्लास मारते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में विकाश के चेहरे और कपड़ों पर खून भी नजर आ रहा है। घटना के बाद विकाश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका कहना है कि उनकी शिकायत पर अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
Vikas Dhayal के पोस्ट किया वीडियो
ऐसे में घटना के बाद विकास ने सोशल मीडिया की मदद ली और पूरी जानकारी पोस्ट करते हुए अब न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि उनकी जान पर हुए हमले का साफ सबूत सीसीटीवी वीडियो के तौर उपलब्ध है। इतना ही नहीं बल्कि विकास का कहना है कि उनके X पर पोस्ट करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ ही शिकायत दर्ज कर ली, जबकि उन्होंने किसी पर एक हाथ तक नहीं उठाया था।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
विकास ने बताया कि इस हमले का वीडियो शादी में मौजूद एक कैमरामैन ने रिकॉर्ड किया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के समय 100 से अधिक मेहमान वहां मौजूद थे, जिन्होंने इस पूरी घटना को देखा।
2/n
Thankfully the wedding function had a cameraman who recorded of everything in great quality, and there were 100 others who witnessed everything.
I have no fear as my conscience is clear and my hands are clean. @svpnpahyd you have taught your student well. @khurpenchh pic.twitter.com/KCnpNRuShO
— Vikas Dhayal (@VikasDhayal18) December 7, 2024
पुलिस ने नहीं की कार्यवाई?
विकास का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही और FIR दर्ज करने में देरी कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया, तब तक पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं ट्रेनी IPS पर शिकायत करने के चलते विकास के ख़िलाफ़ ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, जबकि वह खुद इस मामले में पीड़ित हैं।
फिलहाल अब तक आधिकारिक रूप से दूसरे पक्ष की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। ऐसे में जांच के पहले कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी। लेकिन इतना ज़रूर है कि विकास की ओर से शेयर किया गया सीसीटीवी फुटेज का वीडियो और वहां मौजूद मेहमान उनके दावे को बल देते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी तमाम लोगों का कहना रहा कि इस मामले की व्यापक जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर आरोपी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाई हो।