Opposition to BPSC normalization: 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)के कार्यालय के पास पहुंचकर प्रदर्शन करने वाले अभ्यार्थियों के ऊपर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पुलिस के लाठीचार्ज से प्रदर्शन कर रहें अभ्यर्थियों में भगदड़ की स्थिति बन गई। लाठीचार्ज कर पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को तितर बितर किया। प्रदर्शन कर रहें अभ्यर्थियों द्वारा BPSC ऑफिस में प्रदर्शन किए जानें की अनुमति मांगी जा रही थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाइश देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने की हिदायत दी।
लेकिन जब अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस का विरोध किया तो पुलिस ने उन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया।
छात्र किस बात का (BPSC normalization) विरोध कर रहें है
प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा एक शिफ्ट और एक पाली में बीपीएससी की परीक्षा करवाएं जानें की मांग की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने अयोग के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीपीएससी बच्चों की नहीं सुन रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा उनकी मांग है कि एक ही सेट में एग्जाम में हो। डबल-ट्रिपल सेट में एग्जाम की बात तो होनी ही नहीं चाहिए, क्योंकि अगर अलग एग्जाम पेपर के सेट होंगे तो संभव है कि कोई एक आसान हो जाए तो कोई कठिन।
#WATCH | Patna, Bihar: Police use lathi-charge to disperse the protestors gathered in front of the Bihar Public Service Commission office demanding to hold the 70th Civil Services prelims exam as before. They are protesting against the normalisation of the exam. pic.twitter.com/0nnX2RXlfV
— ANI (@ANI) December 6, 2024
वही इस मामले में बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आयोग को बदनाम करना चाहते हैं। प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल होगा। सभी सीट अलग-अलग रंग के होंगे। वही परीक्षा में किसी एक ही सेट को उसे किया जाएगा।
13 दिसंबर को बिहार में 925 परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा
13 दिसंबर को बिहार में 925 परीक्षा केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं संयुक्त परीक्षा होनी है, इस परीक्षा में 4 लाख 80 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे। छात्र नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहें है। बता दे, किसी एग्जाम में पेपर कितना कठिन है, इसके हिसाब से मार्क्स निर्धारित करने की प्रक्रिया को नॉर्मलाइजेशन कहते हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
इस सिस्टम के जरिए एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रतिशत स्कोर निकाला जाता है, लेकिन अभ्यर्थियों का सवाल है किबीपीएससी अपने एग्जाम पेपर के सेट में यह कैसे तय कर सकता है कि कौन सा सवाल कठिन है कौन सा आसान।
ख़बर अपडेट की जा रही है….