Now Reading
QR Scam Alert: क्यूआर स्कैन करते ही खाली होता है बैंक अकाउंट, एक नया स्कैम

QR Scam Alert: क्यूआर स्कैन करते ही खाली होता है बैंक अकाउंट, एक नया स्कैम

  • QR स्कैन से जुड़े स्कैम बना साइबर ठगों का नया हथियार
  • स्कैन करते ही लोगों के बैंक अकाउंट से कट जा रहे पैसे
qr-code-scam-all-details

QR Scam Alert: इस बात में कोई शक नहीं है कि आज के समय ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट्स ने कई चीजों को काफी सरल और सुविधाजनक बना दिया है। लेकिन गौर करने वाली बात ये भी है कि इंटरनेट के इस दौर में रोज़ नए-नए तरह के स्कैम भी देखनें को मिल रहे हैं। साइबर अपराधी लगातार नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को चुना लगाने की कोशिश करते हैं और अक्सर लोग इन ठगी का शिकार होकर मोटा पैसा गंवा देते हैं।

हाल में ऐसा ही एक स्कैम काफी चल रहा है, जिसे ‘QR स्क्रैच कार्ड स्कैम’ का नाम दिया जा रहा है। यह स्कैम इतना आसान और लुभावना है कि पढ़ें-लिखे लोग भी आसानी से इसमें फंस जाते हैं और अपना पैसा गंवा बैठते हैं।

QR Scam क्या है?

QR स्क्रैच कार्ड स्कैम एक नया तरीका है जिससे स्कैमर्स लोगों को लुभावने वादे करके, एक QR कोड स्कैन करने के लिए कहते हैं। यह QR कोड आमतौर पर किसी इनाम, डिस्काउंट या गिफ्ट वाउचर का लालच देकर भेजा जाता है। जैसे ही यूजर इस कोड को स्कैन करता है, वह या तो किसी नकली वेबसाइट पर पहुंच जाता है या सीधे अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी स्कैमर्स को दे बैठता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस स्कैम की शुरुआत आमतौर पर एक ईमेल, SMS या कॉल से होती है। साइबर अपराधी खुद को किसी जाने मानें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Flipkart या Paytm का प्रतिनिधि बताते हैं। फिर वो आपसे कहते हैं कि आप उन लकी ग्राहकों में से एक हैं जिन्होंने विशेष ऑफर या इनाम जीता है।

इनाम की लालच देकर वह आपको एक QR कोड भेजते हैं और कहते हैं कि इसे स्कैन करने पर आपको इनाम मिलेगा। जैसे ही आप QR कोड स्कैन करते हैं, दो चीजें हो सकती हैं। पहला आपको किसी फेक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है। यह वेबसाइट दिखने में वास्तविक लगती है लेकिन इसका मकसद आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स चुराना होता है।

See Also
nasa-rover-discovered-rare-rock-type-on-mars

सावधान रहने की ज़रूरत

वहीं कई बार QR कोड को स्कैन करने भर से ठग सीधे आपके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। ऐसे में अगर आप गलती से इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें और उन्हें पूरी जानकारी दें। साथ ही साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज कराएं।

इतना ही नहीं बल्कि किसी अनजान व्यक्ति से मिले ऑफर को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रामाणिकता को अच्छे से जांच लें। खासकर किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन न करें, खासकर तब जब यह किसी इनाम या कूपन की लालच देकर पेश किया जा रहा हो। किसी भी वेबसाइट या कॉल पर अपने बैंक अकाउंट, OTP, या कार्ड डिटेल्स कभी शेयर न करें।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.