संपादक, न्यूज़NORTH
5 Star Hotels in Delhi Selling Clean Air: दिल्ली और बेंगलुरु समेत भारत के तमाम मेट्रो शहरों में बढ़ता वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। और अब हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है मानों साफ हवा भी एक लग्जरी के तौर पर देखी जाने लगी हैं। कम से कम हाल में देश के कुछ 5-स्टार होटलों की वयरल हुई तस्वीरों से तो यही नजर आता है। असल में इन तस्वीरों के बाद से इंटरनेट पर 5-स्टार होटलों द्वारा अपने गेस्ट्स को साफ और शुद्ध हवा उपलब्ध कराने या बेचने की चर्चा शुरू हो गई।
मौजूदा समय में दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में वायु गुणवत्ता के लिहाज से AQI खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। ऐसे में तमाम बड़े होटलों ने अत्याधुनिक एयर फिल्टर सिस्टम का इस्तेमाल शुरू कर अपने गेस्ट्स को शुद्ध हवा उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है। इस लिस्ट में बेंगलुरु का ‘द ओबेरॉय’ और दिल्ली का ‘ताज पैलेस’ जैसे प्रतिष्ठित होटल भी शामिल हैं। नए दौर की तकनीक वाले एयर प्यूरीफायर की मदद से ये होटेल कमरे के अंदर की वायु गुणवत्ता को बेहद कम AQI स्तर तक लाने का दावा करते नजर आए।
Hotels Selling Clean Air
अमेरिकी उद्योगपति ब्रायन जॉनसन द्वारा ‘द ओबेरॉय’ बेंगलुरु की एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गई। इस तस्वीर में होटल के साइनबोर्ड पर लिखा दिखा कि उनके गेस्ट रूम की एयर क्वालिटी मात्र 2.4 AQI है। इसी के साथ स्क्रीन पर न्यूयॉर्क (8.7), लंदन (5.0), टोक्यो (6.2), और सिडनी (3.2) जैसे शहरों की एयर क्वॉलिटी का भी जिक्र मिला।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
वहीं निवेशक देबरघ्य (डीडी) दास ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए दिल्ली के ‘ताज पैलेस’ की भी कुछ ऐसी ही तस्वीर शेयर की। इसमें होटल के अंदर की एयर क्वालिटी 58 AQI होने का दावा किया गया, जबकि उसी दिन दिल्ली का AQI स्तर 397 तक पहुंच चुका था।
Selling clean air as a service is a pan-India hotel phenomenon https://t.co/MlDkXStA5Q pic.twitter.com/IJE283MBUe
— Deedy (@deedydas) December 5, 2024
शुरू हुआ विवाद
जाहिर है ये होटल अब साफ हवा को भी एक प्रीमियम सर्विस के रूप में पेश की जा रही हैं, जो वैसे तो प्रदूषण से जूझ रहे गेस्ट्स के लिए राहत की बात है, लेकिन कहीं न कहीं एक चिंता और चर्चा का भी विषय है। देबरघ्य दास ने तो यहाँ तक लिखा कि साफ हवा बेचना अब भारत भर में आम बन चुका है।
इस मामले ने एक बड़ी बहस शुरू कर दी कि क्या शुद्ध हवा जैसी बुनियादी जरूरत भी अब एक प्रीमियम सर्विस बन चुकी है, क्या ये सही है? दिल्ली और अन्य मेट्रो शहरों में प्रदूषण के चलते सांस लेना मुश्किल हो गया है। ऐसे में 5-स्टार होटल्स ने इस संकट को एक अवसर में बदल दिया है। यह इस बात की ओर भी इशारा करती है कि साफ हवा अब मुफ्त में मिलने वाली चीज नहीं रही।