Now Reading
Cyclone Fengal: एयरपोर्ट और स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात फेंगल पहुंचा तट के करीब

Cyclone Fengal: एयरपोर्ट और स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात फेंगल पहुंचा तट के करीब

  • तमिलनाडु-पुडुचेरी से टकरा सकता है फेंगल चक्रवात.
  • डीप डिप्रेशन ने शुक्रवार दोपहर चक्रवाती फेंगल तूफान का रूप लिया.

Airport and school-college closed due to Cyclone Fengal: बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन फेंगल नामक, चक्रवाती तूफान का रूप लेने जा रहा है। कहा जा रहा कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फेंगल शनिवार दोपहर पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है। पुडुचेरी तट से टकराने से भारत के कई हिस्सों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलने वाले है। दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने एयरपोर्ट, कॉलेज सहित स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

भारी बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट हुआ बंद

चार बजे से अब तक, उत्तर चेन्नई के एन्नोर में अधिकतम 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर और उपनगरों में कई स्थानों पर 10 सेमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश की तीव्रता चक्रवात के आज शाम तक पहुंचने तक जारी रहने के आसार हैं। इसी के मद्देनजर चेन्नई एयरपोर्ट को फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। इंडिगो सहित कई अन्य एयरलाइंस कंपनियों ने कुछ समय के लिए अपने ऑपरेशन बाधित होने की बात कही हैं।

तमिलनाडु सरकार की जलभराव से निपटने की तैयारी

तमिलनाडु के महाबलीपुरम में समुद्र ने खतरनाक रूप ले लिया है। चक्रवात फेंगल के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और तटीय इलाकों में हाई टाइड का नजारा देखने को मिल रहा है। शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार को आंतरिक तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
virtual-receptionist-in-bengaluru-hotel-sparks-debate

ऐसे में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने इंजीनियर, अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों समेत 22,000 कर्मचारी की तैनाती की हुई हैं।  25-एचपी (हॉर्सपावर) और 100-एचपी समेत विभिन्न क्षमताओं के कुल 1,686 मोटर पंप इस्तेमाल में हैं। ट्रैक्टर पर लगे 484 पंप और 100-एचपी क्षमता वाले 137 पंप लगाए गए हैं। जीसीसी ने कहा कि 134 स्थानों पर जलभराव से निपटने के (Airport and school-college closed due to Cyclone Fengal) लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.