Now Reading
बुजुर्गों को अब नहीं देना होगा इनकम टैक्स, इस दावे पर आई सरकार की प्रतिक्रिया

बुजुर्गों को अब नहीं देना होगा इनकम टैक्स, इस दावे पर आई सरकार की प्रतिक्रिया

  • सीनियर सिटिजन्स को अपनी आय पर टैक्स नहीं देना होगा.
  • PIB यानी प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो ने वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया.

Elderly people will not have to pay income tax: सोशल मीडिया में कब क्या बात वायरल हो जाएं, इसका कोई ठिकाना नहीं…अभी कुछ दिनों से एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने देश के बुजुर्ग नागरिकों को इनकम टैक्स में छूट दे दी है, यानि कि अब देश के बुजुर्गों को कोई इनकम टैक्स नहीं चुकाना होगा। ये अफवाह को जमकर फैलाया जा रहा है, जिसके बाद खुद केंद्र सरकार को संज्ञान लेना पड़ा। PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे की सच्चाई बताते हुए साफ़ किया कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है, ये दावा सिर्फ़ एक अफ़वाह और झूठ है।

PIB ने अपने X अकाउंट पर जानकारी साझा की

वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि केंद्र सरकार ने एक आबादी जो कि 75 वर्ष की उम्र सीमा पार कर चुकी है, उन्हें टैक्स में छूट प्रदान कर दी है। उन्हें किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा।

इसी दावे को लेकर PIB की ओर से अपने आधिकारिक X अकाउंट से पोस्ट करके साफ़ किया गया है कि केंद्र सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है, बुजुर्ग को इनकम टैक्स में छूट वाली पोस्ट पूरी तरह निराधार और गलत है, जो सिर्फ़ गलत जानकारी और अफ़वाह फैलाने के लिए वायरल की जा रही है।

आजादी की 75 वी वर्षगांठ का उल्लेख

पोस्ट इसलिए भी काफ़ी अधिक वायरल और गलत जानकारी के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा था, चूंकि उसमें आज़ादी के 75 वी वर्षगांठ का उल्लेख करके 75 साल उम्र को जोड़ा जा रहा था। फेक पोस्ट के संदेश के मुताबिक उसमें उल्लेख किया गया था कि भारत अपनी आजादी का 75 वी वर्षगांठ मना रहा है, इसलिए 75 वर्ष के बुजुर्ग नागरिकों को छूट देते हुए पूरी तरह उनके लिए इनकम टैक्स खत्म किया जा रहा है। जो कि एक फर्जी मैसेज था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
sebi-bans-vijay-mallya-for-3-years

PIB ने साफ़ कर दिया है कि  75 साल से ज्यादा के वरिष्ठ नागरिक, जिनकी आय सिर्फ पेंशन और ब्याज से है, उन्हें ITR दाखिल करने से छूट मिलती है। साथ ही अगर कोई टैक्स लागू है तो आय की गणना और पात्र कटौतियों के बाद तय बैंक ही उसे काट लेता है। पोस्ट में उल्लेख बातें पूरी तरह (Elderly people will not have to pay income tax)निराधार है।

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.