Now Reading
Hyundai, Mahindra समेत 8 कंपनियों पर भारत सरकार लगा सकती है ₹7,300 करोड़ का जुर्माना

Hyundai, Mahindra समेत 8 कंपनियों पर भारत सरकार लगा सकती है ₹7,300 करोड़ का जुर्माना

  • CAFE मानकों को वर्ष 2022 में कड़ा कर दिया गया.
  • कार निर्माताओं के ऊपर ₹7,300 करोड़ का उत्सर्जन जुर्माना.
hyundai-motor-ipo-update

Fine on 8 companies including Hyundai, Mahindra: भारत में कार निर्माता कंपनियों के ऊपर एमिशन तय नियमों का उल्लंघन करने के आरोप के चलते भारत सरकार ने जुर्माना लगाया है, ये जुर्माना भारत में कार निर्माता विभिन्न कम्पनियों के ऊपर लगाया जा सकता है, जिसकी संख्या 8 के करीब बताई रही है। बता दे, एमिशन नियम कार निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये नियम कार निर्माताओं को वाहनों से निकलने वाले प्रदूषणकारी गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए बनाए गए हैं। लेकिन इन नियमों का उल्लंघन करने के लिए Hyundai और Mahindra जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियों के साथ कुल 8 कंपनियों के ऊपर केंद्र सरकार ने जुर्माना लगा सकती है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, दक्षिण भारतीय कार निर्माता कंपनी Hyundai पर सबसे अधिक, 2800 करोड़ रुपये, का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही Mahindra पर 1800 करोड़ और Kia पर 1300 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

भारत सरकार द्वारा 7300 करोड़ रुपये का जुर्माना

खबर बाहर आने के बाद से ही कुछ अग्रणी कार निर्माता कंपनियों के शेयरों पर इसका असर दिखने लगा है और इन्वेस्टर्स कार निर्माता कंपनियों के शेयर बेचने लगे हैं। भारत सरकार द्वारा 7300 करोड़ रुपये का जुर्माना उक्त कम्पनियों के ऊपर लगाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने CAFE मानकों को वर्ष 2022 में कड़ा कर दिया गया था। इन आठ कार निर्माताओं पर उत्सर्जन जुर्माना लागू करने का अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है। क्योंकि सभी हितधारकों के बीच चर्चा चल रही है।

गौरतलब हो, कार निर्माता कंपनियों के ऊपर जुर्माने की बात तब सामने आई है, जब भारत का उत्तरी हिस्सा, खास तौर पर दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके, गंभीर प्रदूषण की चपेट में हैं और AQI का स्तर गंभीर से गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गया है।

See Also
Delhi Govt winter action plan includes work-from-home and odd-even

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

अधिकारियों ने प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। जिसमें BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल कारों को अगले आदेश तक सड़कों पर चलने से प्रतिबंधित करना शामिल है। ऐसे में एमिशन नियम में कार निर्माता कंपनियों के द्वारा लापरवाही बरती गई है, तो यह जुर्माना उन्हें आगे (Fine on 8 companies including Hyundai, Mahindra) गलती करने से रोकेगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.