Now Reading
Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में फिर धमाका, एक व्यक्ति घायल

Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में फिर धमाका, एक व्यक्ति घायल

  • दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बार फिर हुआ धमाका
  • इससे पहले 20 अक्टूबर 2024 को भी यहां धमाका हो चुका है
blast-in-prashant-vihar-delhi-live-update

Blast In Prashant Vihar, Delhi Live Update: आज गुरुवार को दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बार फिर धमाके की खबर से हड़कंप मच गया। धमाके की जानकारी सुबह 11:48 बजे दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को दी गई। घटना के तुरंत बाद, पुलिस बल और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है, और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है।

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, यह धमाका प्रशांत विहार इलाके में बंसी स्वीट्स के पास हुआ। धमाका पार्क की बाउंड्री के पास हुआ है। मौके पर सफेद पाउडर जैसी संदिग्ध सामग्री पाई गई, जो जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सौंपी गई है। यह भी कहा जा रहा है कि यह सामग्री अक्टूबर में हुए धमाके के दौरान मिले पाउडर से मेल खाती है।

Delhi Blast: घटना में एक व्यक्ति घायल

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है। वह व्यक्ति ऑटो में बैठा हुआ था और धमाके की वजह से हल्की चोटें आई हैं। धमाके के तुरंत बाद, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। शुरुआती जांच में इसे लो-इंटेंसिटी ब्लास्ट माना जा रहा है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
active-gst-taxpayers-in-india-reaches-1-4-crore

करीब 40 दिनों बाद दूसरा धमाका

याद दिला दें लगभग एक महीनें पहले हुए धामके के बाद यह दूसरा ब्लास्ट है। इससे पहले 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था। वह धमाका भी लो-इंटेंसिटी का था और उसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था। अक्टूबर में हुए उस धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए कर रही है।

बताया जा रहा है कि धमाके के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है। आसपास की गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वैसे धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

शुरुआती जांच में यह आतंकवाद का मामला नहीं लग रहा, लेकिन पुलिस और एनआईए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। विशेषज्ञों की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाके में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.