Now Reading
WhatsApp ने ‘Status’ अपडेट्स के लिए पेश किया ‘वर्टिकल विंडो’ लेआउट

WhatsApp ने ‘Status’ अपडेट्स के लिए पेश किया ‘वर्टिकल विंडो’ लेआउट

  • लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने स्टेटस सेक्शन के लेआउट में बड़ा बदलाव किया.
  • नया अपडेट iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मोबाइल ऐप के लिए स्टेबल वर्जन में रिलीज.
whatsapp-new-reminder-for-status-feature

WhatsApp vertical window layout new feature: दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप दुनिया भर में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद है। शायद इसकी वजह, मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। जिससे इसके यूजर्स का अनुभव बेहतर बने। इसी क्रम में निकलकर आई नई जानकारी के अनुसार, WhatsApp ने अब उपयोगकर्ताओं के लिए स्टेटस अपडेट्स वर्टिकल विंडो (vertical window layout) नाम के नए फीचर पेश किया है, जिसमें उपयोगकर्ता को अन्य यूजर्स के स्टेट्स बिना खोले उनके स्टेट्स की झलक देखने को मिल जायेगी।

iOS और Android दोनों ही यूजर्स के लिए नया फीचर

लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने यह नया फीचर अपडेट iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मोबाइल ऐप के लिए स्टेबल वर्जन में रिलीज किया गया है और स्टिकर पैक्स शेयरिंग से जुड़ा एक नया फीचर भी ऐप का हिस्सा बनाया गया है। व्हाट्सएप का यह नया फीचर स्टेटस अपडेट के साथ यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए साथ ही नए कंटेंट की विजिबिलिटी और एक्सेस दोनों को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

बता दे, पहले WhatsApp में स्टेट्स फीचर में उपयोगकर्ता को एक गोलाकार आकार का लेआउट मिलता था, जिसमें अन्य यूजर्स के स्टेट्स देखें जाते है, नए अपडेट में कंपनी ने अब इसे बदलते हुए लेआउट को वर्टिकल कर दिया है, जिसमे स्टेटस दिख रहे हैं और उनपर टैप किए बिना या उन्हें ओपेन किए बिना कंटेंट की एक झलक देखी जा सकती हैं। यानि की अब बिना किसी अन्य यूजर्स का स्टेट्स ओपन करें या आइडिया हो सकता है कि उसने क्या स्टेट्स अपडेट किया है। इस तरह स्टेटस देखने पर सामने वाले को आपका नाम स्टेटस देखने वालों की लिस्ट में नहीं दिखाई देगा।

लेटेस्ट वर्ज़न में अपटेड करने में मिलेगा लेआउट

यदि आपके मोबाइल में ऐप ऑटो अपडेट एनेबल है, तो यह नया लेआउट स्वत ही आपके व्हाट्सएप में नज़र आने लगेगा। लेकिन यदि ऐसा नहीं है, तो आप play स्टोर या Apple store में जाकर अपने whatsapp को अपडेट करके नए फीचर का उपयोग कर पाएंगे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, व्हाट्सएप ने पहले भी स्टेटस अपडेट देखना आसान बना दिया था, जो उन कॉन्टैक्ट्स की प्रोफाइल पिक्चर के आसपास एक हरा घेरा बना देता था, जिन्होंने स्टेटस पोस्ट किया था। इससे यूजर्स डेडिकेटेड टैब के बिना नेविगेट की गी चैट लिस्ट से अपडेट तक आसानी से (WhatsApp vertical window layout new feature) पहुंच सकते थे।

 

See Also
whatsapp-status-tagging-feature

 

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.