Now Reading
Ajaz Khan: 56 लाख फॉलोवर्स वाले एजाज खान को मिले सिर्फ 131 वोट

Ajaz Khan: 56 लाख फॉलोवर्स वाले एजाज खान को मिले सिर्फ 131 वोट

  • अभिनेता एजाज खान ने वर्सोवा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहें है.
  • खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज खान की बुरी तरह हार.

Ejaz Khan got only 131 votes: बिगबॉस फेम एक्टर एजाज खान को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। एक्टर सोशल मीडिया में अपने बड़बोले पन और विवादों के लिए पहचाने जाते है, 2024 महाराष्ट्र विधासभा चुनावों में एक्टर Ejaz Khan ने मायानगरी मुंबई की वर्सोवा सीट से उत्तरप्रदेश के बहुजन समाज के नेता चंद्रशेखर रावण की पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ा था। लेकिन सोशल मीडिया में 56 लाख फॉलोवर्स वाले एजाज खान को वर्सोवा के वोटरों ने एक- एक वोट के लिए तरसा दिया। वर्सोवा विधानसभा में अभिनेता को सिर्फ़ 131 वोट मिलें, जिसके बाद उनका सोशल मीडिया में जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

वर्सोवा में उद्धव गुट के प्रत्याशी आगे

इस सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के हरून खान 9521 मतों से आगे चल रहे हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा की डॉ. भारती लावेकर हैं। लेकिन जिस प्रत्याशी की सबसे अधिक इस विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा देशभर में हुई थी, उसे सिर्फ़ अब तक 131 वोट ही प्राप्त हुए है। अभिनेता एजाज खान को चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। उनके वोटों को लेकर सवाल उठने के बाद अब एजाज खान ने सोशल मीडिया में इस मुद्दे को लेकर टिपण्णी की है।

उन्होंने इसके लिए ईवीएम मशीन के ऊपर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट में कहा कि,

“ईवीएम का खेल है सब..

जो सालो से कॉन्टेस्ट करा रहे हैं और पॉलिटिक्स में हैं, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम वो उम्मीदवार हार रहे हैं, या फिर बहुत कम वोट लाए हैं। मैं तो सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगो की आवाज बनने की कोशिश करता हूं। और कोशिश करता रहूंगा। पर मुझे अफसोस है कि उन लोगों के लिए है जिनके पास पार्टी का नाम था, खुदका ट्रैक रिकॉर्ड था, जिन्होंने करोड़ खर्च किए 15 दिन में, वो बहुत बुरा हार गए। सब ईवीएम का खेल है भैया।”

See Also
nagpur-heatwave-temperature-hits-56-degree-celsius

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति की हालत खराब

अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति चुनाव मैदान में थे, उनका मुकाबला अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) की उम्मीदवार नवाब मलिक की बेटी सना मालिक से था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को एनसीपी शरद पवार ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अभिनेत्री के पति को अणुशक्ति नगर विधानसभा के वोटरों ने नाकार दिया। अणुशक्ति नगर विधानसभा से सना मालिक रुझानों में बहुत आगे है, वह अणुशक्ति नगर विधानसभा की अगली (Ejaz Khan got only 131 votes) विधायक होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.