Now Reading
हेयर ड्रायर ऑन करते ही हुआ विस्फोट, दोनों हाथ हुए बुरी तरह जख्मी

हेयर ड्रायर ऑन करते ही हुआ विस्फोट, दोनों हाथ हुए बुरी तरह जख्मी

  • कर्नाटक में ऑनलाइन मंगवाए गए हेयर ड्रायर में विस्फोट.
  • विस्फोट की वजह से महिला ने गंवाए दोनों हाथ.

explosion while turning on hair dryer: कर्नाटक के बागलकोटे जिले से एक बेहद ही डराने वाला मामला सामने आया है, यह एक महिला द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से बुलाया गया हेयर ड्रायर ऑन करने में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि महिला के हाथों को उंगलियां और हथेलियों शरीर से अलग होकर बुरी तरह से उड़ गई और आसपास पूरे कमरे में खून फैल गया। घटना बागलकोटे जिले के इलकल कस्बे की बताई जा रही है, जहां एक गृहणी के साथ यह डरावना हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल महिला ने हेयर ड्रायर को नहीं बुलाया था जबकि उसकी पड़ोसी शशिकला नाम की महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से हेयर ड्रायर को खरीदा था लेकिन जब पार्सल डिलीवरी होने आया तो महिला उस दौरान घर में मौजूद नहीं थी। ऐसे में महिला की पड़ोसी 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल ने पार्सल को रिसीव किया था, वह पार्सल में आए हेयर ड्रायर को जब इलैक्ट्रिक बोर्ड में लगाकर चेक कर रही थी, कि अचानक हेयर ड्रायर में बड़ा विस्फोट हुआ और वह जख्मी हो गई।

महिला का अस्पताल में इलाज जारी

इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी, जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। वही दूसरी ओर जिस महिला ने हेयर ड्रायर को पार्सल करके बुलाया था, उसने किसी भी पार्सल या ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया जानें का दावा किया है।  लेकिन इस मामले में बागलकोट के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ रेड्डी ने कहा कि शायद इस घटना के बाद डर के कारण शशिकला ने ऐसा कहा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
blast-in-prashant-vihar-delhi-live-update

हेयर ड्रायर के लिए 2-वॉट का विद्युत कनेक्शन की जरूरत

जांच अधिकारियों के अनुसार, हेयर ड्रायर में धमाका बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। एक हेयर ड्रायर जैसे उपकरण के लिए सामान्यत: 2-वॉट का विद्युत कनेक्शन चाहिए, लेकिन जिस स्विच में इसे डाला गया, उसमें अधिक शक्ति थी, जिससे यह विस्फोट हुआ। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने हेयर ड्रायर बनाने वाली कंपनी, जो विशाखापत्तनम में स्थित है, की पहचान कर ली है। अब इस कंपनी से भी पूछताछ की जाएगी। वही हेयर ड्रायर को किसने मंगवाया था यह भी पता लगाया (explosion while turning on hair dryer) जा रहा है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.