RSMSSB CET 2024 exam answer sheet released: राजस्थान कमर्चारी चयन आयोग ने सीईटी ग्रेजुएट लेवल की आंसर की (उत्तर पुस्तिका) जारी कर दी है, यदि किसी उम्मीदवार को इस उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो वह 26 से 28 नवम्बर तक आपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। ऐसे मे इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से अपनी शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग के मुताबिक आंसर की (उत्तर पुस्तिका) को डाउनलोड कर सकेंगे।
27 और 28 सितंबर 2024 को दो पालियों में परीक्षा हुई थी संपन्न
राजस्थान में कर्मचारी चयन आयोग ने राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा (CET) 27 और 28 सितंबर 2024 को दो पालियों में आयोजित किया था, जिसके बाद से ही लंबे समय से परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागी आंसर की का इंतजार कर रहे थे, हालांकि 18 नवम्बर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में एक पोस्ट करते हुए राजस्थान अधीनस्थ एंव मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी साझा करते हुए कहा था कि ” सीईटी ग्रेजुएशन एग्जाम प्रोविजनल आंसर की 20 नवंबर को निकालने का प्लान है।” जिसे यह तो साफ़ हो गया था 20 नवंबर को प्रतिभागियों का प्रोविजनल आंसर की इंतजार खत्म हो जायेगा।
सीईटी ग्रेजुएशन एग्जाम प्रोविजनल आंसर की 20 नवंबर को निकालने का प्लान है।
— Alok Raj (@alokrajRSSB) November 18, 2024
अब प्रतिभागियों को आंसर की के संबंध में 26 से 28 नवम्बर तक आपनी आपत्ति दर्ज करवाने का समय दिया गया है, जिस किसी प्रतिभागी को इस आंसर की से कोई आपत्ति है वह निश्चित समय सीमा में अपनी आपत्ति राजस्थान अधीनस्थ एंव मंत्रालयिक सेवा चयन को दे सकता है।
आपत्ति दर्ज करवाने के लिए ₹100 शुल्क निर्धारित
अगर किसी अभ्यार्थी को किसी भी उत्तर को लेकर कोई विरोध है, तो वह अपनी आपत्ति 26 से 28 के बीच दर्ज करा सकता है। इसके लिए उसे प्रत्येक आपत्ति में ₹100 शुल्क चुकाना होगा। यह आपत्ति ऑनलाइन ही दर्ज करवानी होगी, इसके लिए आपत्ति का लिंक 26 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट में एक्टिव हो जायेगा।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, राजस्थान ग्रेजुएशन लेवल सीईटी परीक्षा 2024 के जरिए पास होने वाले अभ्यार्थी प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, तहसील रेवन्यू समेत कई अन्य सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य (RSMSSB CET 2024 exam answer sheet released) होंगे।