Now Reading
DMRC और ASI के बीच साझेदारी, दिल्ली मेट्रो की ऐप पर मिलेगी नई सर्विस

DMRC और ASI के बीच साझेदारी, दिल्ली मेट्रो की ऐप पर मिलेगी नई सर्विस

  • दिल्ली आने वाले पर्यटको के लिए मेट्रो देगी खास सुविधा.
  • DMRC और ASI के बीच एक महत्वपूर्ण MoU साइन हुआ.

Partnership between DMRC and ASI: दिल्ली में मेट्रो का संचालन करने वाली DMRC की वेबसाइट में अब दिल्ली के नागरिकों सहित बाहर से आने वाले पर्यटकों को ASI के देखरेख के अधीन आने वाले पुरातात्विक स्थलों और इमारतों में धूमने के लिए लगने वाले टिकटों को भी बुक कर सकते हैं। मेट्रो का संचालन करने वाली DMRC और ASI के बीच हुई यह साझेदारी राजधानी में पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए बहुत अधिक काम आने वाली है, वह अपने समय को बचाते हुए सीधे मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से टिकट बुक कर पाएंगे।

DMRC और ASI के बीच MoU साइन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल के तहत, DMRC के Momentum 2.0 मोबाइल एप पर एएसआई स्मारकों के टिकट उपलब्ध होंगे।DMRC और ASI के बीच MoU का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को दिल्ली और एनसीआर में सहज और विश्वस्तरीय यात्रा और पर्यटन अनुभव प्रदान करना है। दो संस्थानों के बीच यह MoU इसलिए भी खास है कि इसके माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक अपने समय को बचाते हुए एक सुखद यात्रा और पर्यटन का अनुभव कर पाएंगे बात

ऐतिहासिक धरोहर की जानकारी होगी उपलब्ध

DMRC अपने एप में ASI की टिकटिंग प्रणाली को एकीकृत करेगा और मेट्रो स्टेशनों पर एएसआई के साइनबोर्ड और स्टैंडीज लगाने के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा। इन साइनबोर्ड और स्टैंडीज में विभिन्न स्मारकों की एतिहासिक जानकारी होगी, जिससे पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा सकेगी। बता दे, अब तक पर्यटकों को ASI द्वारा संरक्षित इमारतों और महलों को घूमने के लिए उक्त स्थानों में जाकर इमारतों के पास मौजूद ASI काउंटर से ही टिकट प्राप्त करना होता कई बार अत्यधिक भीड़ होने से लोगों को लाइन में खड़े होना पड़ता था या फिर ASI काउंटर ढूंढने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था। लेकिन अब नई सुविधा से सीधे DMRC के पोर्टल से टिकट बुक करके समय बचाते हुए पर्यटक सहजता के साथ घूम पाएंगे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
whatsapp-to-face-cci-penalty-amid-privacy-policy

गौरतलब हो, दिल्ली में DMRC द्वारा संचालित मेट्रो एक लाइफ लाइन की तरह है, दिल्ली के विकास और दिल्ली के लोगों के लिए यह हमेशा तैयार रहती है। देश की राजधानी में एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति विकट होने के बाद दिल्‍ली मेट्रो ने अपने फेरे बढ़ाने और अतिरिक्‍त ट्रेनों को ऑपरेट करने का फैसला किया था, GRAP-4 लागू होने के बाद लगे प्रतिबंधों के बद इससे लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। दिल्ली और दिल्ली के (Partnership between DMRC and ASI) लोगों के हित के लिए DMRC हमेशा खड़ी रहती है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.