Now Reading
पीएम आवास योजना: सिर्फ महिलाएं होंगी घर की मालिक, सेल्फ सर्वे का होगा प्रावधान

पीएम आवास योजना: सिर्फ महिलाएं होंगी घर की मालिक, सेल्फ सर्वे का होगा प्रावधान

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान.
  • 74 फीसद स्वीकृत घरों का स्वामित्व पूरी तरह से या संयुक्त रूप से महिलाओं के पास.
gem-portal-records-mses-and-women-entrepreneurs-success

Only women are home owners of PM Awas Yojana: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नए हितग्राहियों का सर्वे शुरू करने जा रही है, इस बार इसमें एक अतिरिक्त बात जोड़ने का काम सरकार की तरफ प्रयास किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मिल सकें, इसके लिए कार्य कर रहा है। केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को घर का मालिक बना चाहती है। हालांकि इसके लिए कोई आधिकारिक बैन जारी नहीं हुआ है लेकिन केंद्र सरकार के सूत्रों ने दावा किया है कि सरकार अधिक से अधिक महिला को इसका लाभ देने में प्रयास में है।

75% को 100% करने में ध्यान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में केंद्र सरकार के एक आधिकारिक सूत्र की ओर से दावा किया गया है कि देश भर में 2016 से शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक बने मकानों के 74% मालिकाना हक महिलाओं के पास है, या फ़िर संयुक्त रूप से उनका नाम जुड़ा हुआ है। जिसे दूसरे चरण में 100% महिला को मकान स्वामित्व देने का काम किया जाएगा।

सेल्फ सर्वे मोबाइल के माध्यम से

कई लोगों की शिक़ायत रहती है कि वह पात्र होने के बाद भी केंद्र सरकार की आवास योजना का लाभ नहीं उठा पा रहें चुंकि उनके सर्वे में स्थानीय अधिकारी, कर्मचारियों या फिर राजनीतिक दुर्भावना के चलते अड़ंगा लगा रहे है तो ऐसे लोगों को भी अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार सर्वे के लिए ‘आवास प्लस ऐप’ के माध्यम से नए सर्वेक्षण में सेल्फ सर्वे का विकल्प उपलब्ध करवाने का कार्य करेगी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
indian-govt-releases-new-guidelines-for-ott-platforms

सूत्रों ने बताया कि इसके लिए आधार के जरिए सत्यापन किया जाएगा। साथ ही एक व्यक्ति एक ही बार सर्वेक्षण कर सकता है। उन्होंने बताया कि इससे देश भर में सर्वेक्षण करने के लिए 2.60 लाख लोगों को लगाया गया है जिनका हाल ही में प्रशिक्षण पूरा हुआ है। इस बार सर्वेक्षण के तरीके को और अधिक पारदर्शी बनाने जानें पर ध्यान रहेगा।  इस बार सर्वेक्षणकर्ताओं और सर्वेक्षण किए जाने वाले लोगों, दोनों के लिए ‘चेहरे की पहचान’ तकनीक (Only women are home owners of PM Awas Yojana) का उपयोग किया जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.