Now Reading
पीएम इंटर्नशिप योजना: आयु सीमा 21-24 वर्ष की जगह 18-25 वर्ष की जा सकती है – रिपोर्ट

पीएम इंटर्नशिप योजना: आयु सीमा 21-24 वर्ष की जगह 18-25 वर्ष की जा सकती है – रिपोर्ट

  • पीएम इंटर्नशिप योजना में होगा बड़ा बदलाव.
  • सरकार आयु सीमा को बढ़ाकर 18 से 25 साल करने पर विचार कर रही है.
hp-chromebook-11a-for-students-price-specs-in-india

Age for PM Internship Scheme: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार PM Internship Scheme को लेकर एक बड़ा बदलाव कर सकती है, यह बदलाब उम्र को लेकर किया जा सकता है। वर्तमान में 21- 24 से आयु के छात्र PM Internship Scheme के अप्लाई कर सकते है, इस आयुसीमा को कम करके केंद्र सरकार 18 साल से 25 साल तक के छात्रों के लिए कर सकती है, केंद्र सरकार का यह विचार फिलहाल प्रारंभिक चरण में है।

280 कंपनिया अब तक हजारों इंटर्नशिप ऑफ़र पेश कर चुकी

इस नए विचार का उद्देश्य युवाओं को मिलने वालें मौके में बढ़ोतरी करना है। दरअसल, इस योजना में केवल 21-24 साल की आयु के लोग ही उठा सकते थे, लेकिन अब इस बदलाव से 18-25 साल के आयु के लोग भी इसका फैसला उठा सकते है, ऐसे में अब इन युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। तेल, गैस, मोटर वाहन, और यात्रा सहित 20 से अधिक क्षेत्रों में इंटर्नशिप उपलब्ध हैं। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा बनाए गए इस पोर्टल में अब तक 280 कंपनियों की ओर से करीबन 1,25000 इंटर्नशिप छात्रों के लिए ऑफ़र की जा चुकी हैं।

 8 लाख रुपये से नीचे आय वाले छात्रों को मौका

पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य ऐसे छात्रों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म की जानकारी उपलब्ध करवाना है, जिसकी जानकारी या काम जुटाने के लिए उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती। पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनका वित्त वर्ष 24 में 8 लाख रुपये से अधिक आय न हो, साथ ही परिवार में किसी सदस्य के पास स्थायी सरकारी नौकरी भी ना हो।

पीएम इंटर्नशिप योजना में पोर्टल में अब तक आएं विभिन्न कम्पनियों के इंटर्नशिप ऑफ़र में 10वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए 31,500 वहीं industrial Training प्रमाणपत्र वालों के लिए 30,000 से अधिक प्रस्ताव हैं, तो वही डिप्लोमा होल्डर के लिए 22,000 से अधिक मौके है। 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए 8,800 से अधिक प्रस्ताव हैं।

See Also
rat-miner-house-demolished-delhi-lg-promises-new-home

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

ग़ौरतलब हो, PM Internship Scheme के तहत युवाओं को देश की बड़ी कंपनियों के साथ अपनी स्किल को सुधारने और बढ़ाने का मौका मिलता है। इस स्कीम में इंटर्नशिप करने पर 5000 रुपये महीना भत्ता भी मिलता है। पूरे 12 महीने की इंटर्नशिप यह फायदा लाभार्थियों को मिलेगा। भारत सरकार द्वारा इंटर्नशिप शुरू होने के बाद वन-टाइम 6000 रुपये ग्रांट भी दी जाएगी। यह पैसा ज्वॉइनिंग के बाद डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के (Age for PM Internship Scheme) जरिए ट्रासफर होगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.