Now Reading
भारतीय रेलवे बढ़ते Reel कल्चर को लेकर सख्त, बनाई रील तो होगी FIR

भारतीय रेलवे बढ़ते Reel कल्चर को लेकर सख्त, बनाई रील तो होगी FIR

  • रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ कोई ढील न बरतने की नीति अपनाने के आदेश.
  • रील बनाने के लिए रेलवे संपति का उपयोग करने वालों के खिलाफ़ होगी एफआईआर.
railtel-sjvn-nhpc-and-solar-energy-corporation-gets-navratna-status

Railways strict regarding increasing reel culture: धीरे- धीरे अब सोशल मीडिया उपस्थिति एक नशा जैसा बनते जा रहा है, लोग मीडिया में अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए मशहूर होने के लिए किसी भी हद तक गुजर जानें को तैयार है। आजकल तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जो रील बनाने का चलन बढ़ा है, उसने रेल विभाग को भी चिंतित कर दिया है क्योंकि अब रेलवे संपत्तियों के आसपास चाहे वह पटरी हो या प्लेटफॉर्म में बेहद ही खतरनाक तरीके से रील बनाने की घटना देखी जा रही है। लेकिन अब इसमें रोक लगाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी, रेलवे ने इसे लेकर लोगों को आगाह किया हैं।

दरअसल तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस प्रकार की रील गाहे बगाहे देखने को मिल जाएगी, जिसमें रेलवे की प्रॉपर्टी का उपयोग कंटेंट (शॉट वीडियो) निर्माण के लिए किया गया हो, रेलवे ने ऐसी स्थिति को लेकर चिंता जताई है क्योंकि यह दुर्घटना को निमंत्रण देने का काम है, अब इस लेकर सख्ती से निपटने का काम किया जाएगा। यदि कोई शख्स रेलवे संपति के आसपास रील या किसी प्रकार का वीडियो निर्माण करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे ने क्या कहा?

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”लोगों ने रेल बनाने में सारी हदें पार कर दी हैं। वे न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि इन वाहनों को चलाकर और चलती ट्रेनों में घातक स्टंट करके रेलवे ट्रैक पर वस्तुएं भी डालते हैं।

” इससे रेल यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है।”

इसलिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के अधिकारियों से कहा है कि यदि रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा पैदा करते हैं या कोच तथा रेलवे परिसर में यात्रियों को असुविधा पहुंचाते हैं तो उनके खिलाफ FIR दर्ज करें। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ कोई ढील न बरतने की नीति अपनाने के लिए भी कहा गया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
blast-in-prashant-vihar-delhi-live-update

गौरतलब हो, हाल के समय में सोशल मीडिया वायरल होने के लिए लोग सेल्फी लेते समय ट्रेन के पास आकर ट्रैक के बहुत करीब चले गए, यह समझे बिना कि एक ट्रेन कम समय में कितनी लंबी दूरी तय कर सकती है और इस कारण वे ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। इसके अलावा ऐसे कई मामले सामने आए है, जो रील बनाने के लिए दुर्घटना को आमंत्रण देते है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अब सख़्ती से पालन किया (Railways strict regarding increasing reel culture)  जाएगा।

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.