Now Reading
पहले सलमान-शाहरुख, अब एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगे ₹50 लाख

पहले सलमान-शाहरुख, अब एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगे ₹50 लाख

  • भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी.
  • दो दिन में की 50 लाख की मांग.

Threat to kill actress Akshara Singh: मनोरंजन जगत में सुपरस्टार सलमान और शाहरूख खान के बाद अब भोजपुरी फिल्मों का बड़ा नाम अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है, धमकी देने वाले ने उन्हें न मारने के लिए 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की है। इस मामले में अक्षरा सिंह ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि शीघ्र ही कॉल करने वाले का पता कर लिया जाएगा। अपनी लिखित तहरीर में अभिनेत्री ने पुलिस को बताया है कि कॉल करने वाले ने धमकाया कि अगर दो दिन में 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी।

11 नवम्बर को एक्ट्रेस को फोन से मिली धमकी

पुलिस को दी गई तहरीर में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उल्लेख किया है कि 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आई। रिसीव करते ही उधर से गाली गलौज की गई। अक्षरा सिंह के मुताबिक काॅल करने वाले ने कहा कि 50 लाख रकम दे दो , तुम्हें 2 दिन का वक्त देते हैं। अगर रकम समय पर नहीं मिला ताे जान से मार देंगे। कॉल के बाद अभिनेत्री ने अपने एक करीबी काे लिखित आवेदन देकर दानापुर थाना भेजा और शिकायत दर्ज (Threat to kill actress Akshara Singh) करा दी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
apple-to-make-iphone-camera-modules-in-india-with-titan-murugappa

कौन है अक्षरा सिंह?

थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि अक्षरा सिंह ने आवेदन देकर रंगदारी व हत्या की धमकी की शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही फोन करने वाले को पकड़ लिया जाएगा। बता दे, अभिनेत्री अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों का एक बड़ा नाम है, उन्होंने रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू किया था। उन्होंने ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया अक्षरा अपने अद्भुत अभिनय के साथ साथ एक गायक के तौर में पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। अक्षरा सिंह सलमान खान द्वारा होस्ट किए जानें वाले मशहूर रिएयलिटी शो ‘बिग बॉस’ में प्रतिभागी के तौर  में भी भाग लिया था।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.