Now Reading
Swiggy IPO: ₹390 का शेयर ₹420 पर हुआ लिस्ट, मार्केट कैप $10 बिलियन पार

Swiggy IPO: ₹390 का शेयर ₹420 पर हुआ लिस्ट, मार्केट कैप $10 बिलियन पार

  • Swiggy ने की स्टॉक मार्केट में प्रीमियम एंट्री, पहला दिन बना खास
  • ₹390 के शेयर BSE पर ₹412 और NSE पर ₹420 में हुए लिस्ट
swiggy-ipo-listing-debut-check-share-price

Swiggy IPO Listing: भारत का नामी ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy आखिरकार आज शेयर मार्केट में सफलतापूर्वक लिस्ट हो गया। Swiggy के IPO की लिस्टिंग आज 13 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर हुई। इस साल के सबसे प्रतीक्षित IPO में गिना जाने वाला Swiggy आईपीओ काफी शानदार रहा और इसने BSE और NSE दोनों में एक मजबूत एंट्री की है। इस IPO की लिस्टिंग पर निवेशकों को लगभग 7% का मुनाफा मिला है।

कंपनी के IPO के तहत BSE पर शेयर 5.64% प्रीमियम के साथ ₹412 और NSE पर लगभग 7.69% प्रीमियम के साथ ₹420 पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग वैल्यू Swiggy के IPO प्राइस बैंड ₹390 से अधिक रही, जिससे निवेशकों को शुरुआत में ही अच्छा लाभ हुआ। वैसे कुछ समय के बाद शेयर की कीमत में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, जिससे BSE पर यह ₹395.35 पर ट्रेड करने लगा।

Swiggy IPO Listing: मिला निवेशकों का साथ

इसके पहले Swiggy IPO को निवेशकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिससे यह तीन दिन के भीतर ही 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से में 6.02 गुना, रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से में 1.14 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 0.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला दिखा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से भी ₹5,085 करोड़ जुटाए थे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस IPO के जरिए Swiggy ने कुल ₹11,327 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें ₹4,499 करोड़ के नए शेयर और ₹6,828 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल रहा। बता दें, कंपनी ने इस पूंजी के इस्तेमाल को लेकर भी कुछ योजनाएं शेयर की थीं। प्राप्त की गई राशि के साथ कंपनी अपनी सहायक इकाई Scootsy का कर्ज चुकाने के लिए ₹165 करोड़ का इस्तेमाल करेगी।

इसके अलावा डार्क स्टोर नेटवर्क के विस्तार के लिए भी लगभग ₹1178 करोड़ का निवेश किया जाएगा। साथ ही Swiggy क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर ₹703 करोड़ खर्च करने और ब्रांड मार्केटिंग व प्रमोशन के लिए लगभग ₹1,115 करोड़ का निवेश करती नजर आ सकती है।

See Also
grand-theft-auto-game-maker-will-layoff-600-employees

Swiggy के वित्तीय आँकड़े

फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy के वित्तीय आँकड़ों की बात की जाए तो साल 2024 में इसने अपने घाटे को क़रीब ₹4,179 करोड़ से कम करते हुए ₹2,350 करोड़ तक लाने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 36% बढ़कर लगभग ₹11,247 करोड़ हो चुका है। वहीं जून 2024 की तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर ₹611 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन राजस्व भी ₹3,222 करोड़ तक पहुँच गया।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गिरते मार्केट में Swiggy की लिस्टिंग ठीक रही है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी के शेयर को बेचने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि इसे होल्ड करना निवेशकों के लिए लाभदायक हो सकता है। आने वाले समय में Swiggy के शेयर में और बढ़ोतरी की संभावना है।

प्रतिद्वंदी Zomato का सफर

आपको याद दिला दें, तीन साल पहले Zomato का IPO लिस्ट हुआ था, जिसमें निवेशकों को पहले ही दिन पर 51% प्रीमियम का लाभ मिला था। Zomato का IPO ₹76 पर जारी हुआ था और BSE पर ₹115 पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला। फिलहाल Zomato की शेयर की कीमत लगभग ₹260-270 के बीच बनी हुई है। वैसे इस साल यह ₹298 के उच्चतम स्तर पर भी पहुँचा था।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.