Water sprinkling done by drone in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर ठंड शुरू होने के बाद धीरे धीरे अपना पैर पसारना शुरू कर चुका है, अक्सर दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषित हवा गुणवत्ता वाला क्षेत्र आनंद विहार में रहवासियों को आंखों में जलन नाक से पानी टपकने के साथ खांसी और सांस लेने में तकलीफ़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच राजधानी की आम आदमी पार्टी सरकार ने प्रदूषण के असर को कम करने और लोगों से इससे निजात दिलाने के लिए सड़कों और खाली स्थानों पर वायु को शुद्ध करने के लिए प्रायोगिक रूप से ड्रोन की सहायता से पानी का छिड़काव शुरू किया है।
दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र का AQI लेवल 400 पार
आनंद विहार क्षेत्र में एयर क्वालिटी index यानि की AQI स्तर बेहद खतरनाक स्तर में है, क्षेत्र का AQI लगातार 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जो एक बेहद चिंता का विषय है। राज्य सरकार भी इसे लेकर बेहद चिंतित है, राजधानी के पर्यावरण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा दिल्ली के सर्वाधिक वायु प्रदूषित इलाकों में ड्रोन की मदद से पानी छिड़काव किया जा रहा है, यदि ये प्रयोग सफ़ल होता है तो दिल्ली सरकार और अधिक ड्रोन को खरीदकर अन्य क्षेत्रों में भी ड्रोन की सहायता से पानी छिड़काव करके वायु की गुणवत्ता को शुद्ध करने में उपयोग में लिए जाएंगे।
दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली में Anti Smog Guns से पानी का छिड़काव कर रही है लेकिन आज आनंद विहार में ‘Drone-Based Mist Spraying’ का demonstration दिया गया है।
अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो हमें इससे बाक़ी जगहों पर छिड़काव करेंगे जहां Anti Smog Guns नहीं जा सकती हैं।
–@AapKaGopalRai pic.twitter.com/Mchukkm9G1
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2024
ड्रोन का उपयोग क्यों किया जा रहा?
उन्नत सेंसर से लैस ड्रोन भीड़भाड़ वाले उन क्षेत्रों तक पहुंचने में सक्षम है, जहां एंटी स्माग गन जैसे पारंपरिक तरीकों से छिड़काव करना मुश्किल है। सरकार का उद्देश्य है कि नई तकनीक का उपयोग कर प्रदूषण की समस्या से निपटा जाए।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
ड्रोन एक बार में 15 लीटर पानी लेकर उड़ सकता है। छिड़काव के बाद इसका कितना प्रभाव होता है, इसकी रिपोर्ट का पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारी विश्लेषण करेंगे। इसके बाद इस (Water sprinkling done by drone in Delhi) प्रोजेक्ट की आगे की दिशा निर्धारित की जाएगी।