Now Reading
Google ने भारतीय ‘AI स्टार्टअप्स’ के लिए लॉन्च किए नए ‘एक्सेलेरेटर प्रोग्राम’

Google ने भारतीय ‘AI स्टार्टअप्स’ के लिए लॉन्च किए नए ‘एक्सेलेरेटर प्रोग्राम’

  • शुरुआती स्तर के भारतीय AI स्टार्टअप्स को मदद करेगा Google
  • शुरू की तमाम नई पहलें,'एक्सेलेरेटर प्रोग्राम' से लेकर 'ट्रेनिंग' तक
google-launches-ai-acceleration-programmes-for-indian-startups

Google India AI Accelerator Programmes: टेक दिग्गज Google ने बेंगलुरु में आयोजित AI Startups Summit में भारतीय AI स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कुछ नई पहलों और साझेदारियों का ऐलान किया है। इस पहल का उद्देश्य शुरुआती स्तर के AI स्टार्टअप्स को Google Cloud का इस्तेमाल करके उनकी AI-आधारित समाधानों को विकसित करने और स्केल करने में मदद करना है। लेकिन इन तमाम पहलों का केंद्र बिंदु Emerging ISV Partner Springboard है, जो असल में 12 हफ़्तों का एक ‘एक्सेलेरेटर प्रोग्राम’ है।

इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले स्टार्टअप्स को प्रोडक्ट डेवलपमेंट, टेक्निकल आर्किटेक्चर, मार्केटिंग के लिए ज़रूरी ऐसेट्स तैयार करने में Google के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिल सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ वह तमाम स्टार्टअप्स Google Cloud Marketplace में अपने प्रोडक्ट/सोल्यूशन्स को भी जोड़ सकेंगे।

Google India AI Accelerator Programmes

इसके अलावा एक ने सपोर्ट प्रोग्राम के तहत, शुरुआती स्तर के संस्थापकों को Google for Startups Cloud Program के तहत $200,000 का Google Cloud क्रेडिट प्राप्त होगा। यह क्रेडिट दो साल तक उपलब्ध रहेगा। AI आधारित स्टार्टअप्स की हाई कंप्यूटेशनल मांग को ध्यान में रखते हुए, Google ने ऐसे स्टार्टअप्स के लिए अतिरिक्त $350,000 का क्रेडिट उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

आपको बता दें, यह क्रेडिट स्टार्टअप्स को आवश्यक GPU और TPU संसाधनों का लाभ उठाने में मदद करेगा, जिससे वे अपने AI उत्पादों को तेजी से विकसित कर सकें। साथ ही Google ने NVIDIA, Y Combinator, 500, StartX, और Berkeley Skydeck जैसे अग्रणी Accelerators और Incubators के साथ भी साझेदारी की है।

इन तमाम साझेदारियों के तहत, शुरुआती स्तर के AI संस्थापकों को NVIDIA H100 GPUs, Google Cloud TPUs, मेंटरशिप और तकनीकी मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

मिलेगी लेटेस्ट AI टेक में ट्रेनिंग

दिलचस्प रूप se Google ने AI स्टार्टअप्स को लेटेस्ट AI तकनीकों में ट्रेनिंग देने के लिए Startup School: GenAI नामक एक मुफ्त 4 हफ़्तों का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टार्टअप्स को जनरेटिव AI और AI के एडवांस उपयोग के बारे में गहन जानकारी प्रदान करना है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 29 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और इसमें Google AI विशेषज्ञ अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं।

इसके अलावा Google ने DeliverHealth के साथ भी एक नई साझेदारी की घोषणा की है, जो हेल्थकेयर के क्षेत्र में क्लिनिकल डॉक्यूमेंटेशन को एडवांस बनाने के उद्देश्य से काम करेगी। इस पहल का उद्देश्य हेल्थकेयर प्रदाताओं को रोगियों की देखभाल पर अधिक फोकस करने में सक्षम बनाना है, जिससे क्लिनिकल डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया को आसान और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

See Also

Google DeepMind के वरिष्ठ निदेशक, डॉ. मनीष गुप्ता ने कहा,

“Google AI स्टार्टअप्स को नवाचार और विकास में सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये पहल हमारी इस प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं कि हम शुरुआती स्तर के स्टार्टअप्स व संस्थापकों को अहम सपोर्ट और संसाधन प्रदान करने की कोशिश करें ,ताकि वह सफल AI-आधारित व्यवसायों का निर्माण और विस्तार कर सकें।”

भारत में AI और Cloud टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कई स्टार्टअप्स तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे हैं और ऐसे में Google Cloud की ये नई पहलें भारतीय AI स्टार्टअप्स को और सशक्त बनाने, तेज गति प्रदान करने और बढ़ती प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने में मददगार साबित होंगी। यह कदम सरकार के भी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के विज़न को बढ़ावा देगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.