Now Reading
ऑस्ट्रेलिया में 16 साल तक के बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल तक के बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया

  • ऑस्ट्रेलिया में बच्चे नहीं चला पाएंगे Facebook या Instagram
  • प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने नए क़ानून को लेकर किया बड़ा ऐलान
australia-to-ban-social-media-for-children-under-16

Australia To Ban Social Media For Children: ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों के जीवन पर सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके नकारात्मक परिणामों को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने घोषणा की है कि अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। मतलब ये कि 16 साल के कम उम्र वाले बच्चे अब Facebook, Instagram, WhatsApp, TikTok या X (Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

खुद पीएम ने इसकी घोषणा करते हुए बाताय कि इसको लेकर जल्द ही संसद में एक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसको मंजूरी मिलने के बाद यह एक कानून की के तौर पर स्थापित और लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल सामने आ रही जानकारी के अनुसार, इस कानून का प्रारूप तैयार किया जा चुका है, और इसे नवंबर महीने में संसद में पेश किया जाएगा। कानून पास होने के बाद सोशल मीडिया कंपनियों को इस नियम का पालन करने के लिए एक साल का समय दिया जाएगा, ताकि वे यह तय कर सकें कि इस प्रतिबंध को कैसे लागू किया जाए।

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यह फैसला बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के अनुसार, सोशल मीडिया का अधिक उपयोग बच्चों की पढ़ाई, फिजिकल एक्टिविटी, और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है।

स्मार्टफोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के चलते बच्चों में एक तरह की ‘डिजिटल लत’ का शिकार हो रहे हैं। इससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई से हटकर सोशल मीडिया पर केंद्रित हो रहा है, जिसके चलते उनका उचित विकास भी बाधित हो रहा है।

Australia To Ban Social Media: टेक कंपनियाँ होंगी जिम्मेदार

प्रधानमंत्री एंथोनी के मुताबिक, यह फैसला माता-पिता के पक्ष में लिया गया है, ताकि वे अपने बच्चों के सुरक्षित और स्वस्थ विकास को सुनिश्चित कर सकें। इस नए कानून के अंतर्गत, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, WhatsApp और Instagram जैसे ऐप्स की पैरेंट कंपनी Meta, TikTok और X को ही यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्लेटफार्म पर केवल योग्य आयु वर्ग के यूजर्स हों।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

अगर किसी प्लेटफार्म पर 16 साल से कम उम्र का बच्चा पाया जाता है, तो टेक कंपनियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। फिलहाल इस फ़ैसले को लेकर कंपनियों की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Meta ने इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए कहा कि वे किसी भी नई आयु सीमा का पालन करने को तैयार है।

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि Meta के सेफ्टी विभाग के प्रमुख ने सरकार से आग्रह किया है कि वह प्रतिबंधों को लागू करने के तरीके पर आवश्यक ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कानून से एक्शन लेने की दिशा तो सुनिश्चित होती है, लेकिन अगर इसको सही ढंग से लागू नहीं किया गया, तो इसका कोई फ़ायदा नहीं होगा।

पैरेंट्स नहीं होंगे जवाबदेह

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि इस नियम के पालन में किसी भी तरह की कमी के लिए माता-पिता या बच्चों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। सरकार का यह मानना है कि पहले से ही माता-पिता अपने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, ऐसे में उन्हें अब और जिम्मेदारी देना उचित नहीं होगा।

See Also
water-management-startup-digitalpaani-raises-rs-10-cr-funding

यह पूरी तरह से सोशल मीडिया कंपनियों की जिम्मेदारी होगी कि वे इस कानून का पालन करें और सुनिश्चित करें कि उनकी सेवा का उपयोग केवल उपयुक्त आयु वर्ग के लोग ही कर सकें।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.