Now Reading
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, ट्रंप और हैरिस में कांटे की टक्कर

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, ट्रंप और हैरिस में कांटे की टक्कर

  • अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में हो रही जमकर वोटिंग.
  • अमेरिकी नागरिक प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव नहीं करते.

Voting begins for presidential elections in America: अमेरिका में सबसे ताकतवर पद राष्ट्रपति के चयन के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है, इस बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और महिला उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है। बता दे, वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की बढ़ती उम्र और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले कम होती लोकप्रियता के चलते डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी के तौर में उन्होंने अपना नाम पीछे ले लिया था। अब राष्ट्रपति पद की रेस के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।

7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी ने वोट का चुनाव किया

अमेरिका में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं। अमेरिका में सात अहम राज्यों में से पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है, जिसके पास 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति चयन की प्रकिया

अमेरिकी नागरिक राष्ट्रपति और संसद सदस्यों (कांग्रेस) को अप्रत्यक्ष रूप से चुनने के लिए मतदान में हिस्सा लेंगे। वास्तव में अमेरिकी लोग सीधे तौर पर वोट नहीं देते कि वे किसे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनाना चाहते हैं। इसके बजाय वे एक समूह के सदस्य यानी इलेक्टोरल कॉलेज के लिए वोट करते हैं।

बाद में इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य ‘इलेक्टर’ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। अमेरिका में जनसंख्या के आधार पर राज्यों को इलेक्टोरल कॉलेज के वोट दिए जाते हैं। कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है।

See Also
Akshay Kumar becomes Corona positive

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

कब होगी परिणाम की घोषणा?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा मंगलवार को मतदान समाप्त होने के कुछ ही घंटों बाद बुधवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) तक आ सकता है या इसमें दिन, सप्ताह और, जैसा कि एक मामले में हुआ, एक महीना लग सकता है। 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों में मतदान 8 नवंबर की शाम को बंद हो गया (Voting begins for presidential elections in America)  और रात 2:30 बजे तक सब क्लीयर हो गया।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.