Now Reading
दिल्ली: बेकाबू हुई DTC बस ने युवक और पुलिस कांस्टेबल को रौंदा, दोनों की मौत

दिल्ली: बेकाबू हुई DTC बस ने युवक और पुलिस कांस्टेबल को रौंदा, दोनों की मौत

  • दिल्ली के रिंग रोड पर बेकाबू हुई DTC बस.
  • पुलिसकर्मी सहित दो को कुचला.
delhi-to-use-ai-camera-traffic-challan-system

DTC bus goes out of control and becomes victim of accident: दिल्ली में चलाए जानें वाली डीटीसी  बस रिंग रोड पर मोनेस्ट्री की तरफ जाते समय हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर तेज़ गति से बस को सड़क में दौड़ा रहा था कि अचानक बस अनियंत्रित होकर एक खंभे से जा भिड़ी। बस और खंभे की टक्कर इतनी भीषण थी कि जब बस खंभे से टकराई तो उसकी चोट से खंबा अपने स्थान से टूट गिरा जिसकी चपेट में आने से दिल्ली के एक नागरिक और एक पुलिसकर्मी की मौके में मौत हो गई।

घटना सोमवार रात 10 बजे की

सोमवार रात तकरीबन 10:00 बजे डीटीसी बस रिंग रोड पर मोनेस्ट्री की तरफ से आ रही थी, इस दौरान ही डीटीसी के बस से यह भीषण हादसा घटा। घटना में एक नागरिक तो खंभे की चपेट में आने से मौत हुई तो वही पुलिसकर्मी की मौत बस ड्राइवर के द्वारा दुर्घटना करने के बाद भी उसी हालत में 100 मीटर आगे पुलिस बैरिकेडिंग तक तेज रफ्तार में बस को भागते हुए ले जाते समय ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के ऊपर बस में फंसे लोहे खंभे की चपेट में आने से मौत हुई है, इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई थी। आरोपी डीटीसी बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है।

हादसे में दुर्घटना के शिकार मृतकों के बारे में

इस हादसे में सिविल लाइंस पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल विक्टर (27) की मौत हो गई, जो कि नागालैंड के रहने वाले थे। वहीं, मरने वाले दूसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल विक्टर नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे, डीटीसी बस का ड्राइवर पोल में टक्कर मारने के बाद बस को रोक देता तो दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल विक्टर की मौत नहीं होती। घटना के आरोपी बस ड्राइवर (DTC bus goes out of control and becomes victim of accident) विनोद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 

See Also
israel-hamas-gaza-war-syria-lebanon-attacks

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.