Now Reading
CarDekho भी कर रहा है IPO की तैयारी, लगभग ₹4000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य: रिपोर्ट

CarDekho भी कर रहा है IPO की तैयारी, लगभग ₹4000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य: रिपोर्ट

  • Swiggy के बाद अब एक और भारतीय स्टार्टअप ने की IPO की तैयारी
  • IPO के तहत CarDekho कर सकता है ₹3000-4000 करोड़ जुटाने की कोशिश
cardekho-gears-up-for-ipo-aiming-to-raise-rs-4000-crore

CarDekho IPO 2024: कारों की खरीद और बिक्री से संबंधित लोकप्रिय प्लेटफॉर्म CarDekho भी अब जल्द अपना IPO पेश करने की तैयारी में है। शार्क टैंक इंडीया में बतौर जज नजर आ चुके अमित जैन द्वारा सह-स्थापित इस कंपनी ने अपने IPO प्लान को लेकर कोशिशें तेज कर दी हैं। फिलहाल सामने आ रही जानकारी के अनुसार, कंपनी इन्वेस्टमेंट बैंकों के साथ चर्चा कर रही है। कंपनी अगले साल यानी 2025 तक अपना आईपीओ ला सकती है।

जी हाँ! यह जानकारी MoneyControl की एक हालिया रिपोर्ट में मामले के जानकार सूत्रों के हवाले से सामने आ सकी है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है और इसके ज़रिए इसने लगभग ₹3,000 करोड़ से ₹4,000 करोड़ तक जुटाने का लक्ष्य बनाया है। यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस IPO के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकों की नियुक्ति करेगी।

आपको बता दें, आईआईटी के पूर्व छात्रों द्वारा शुरू की गई CarDekho आज भारत के संबंधित क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम बन चुका है। कंपनी ग्राहकों को नई और पुरानी कारों की खरीद-बिक्री में मदद करती है। CarDekho पर कार खरीदने के इच्छुक लोग गाड़ियों की स्पेसिफिकेशन, कीमत, फिचर्स और दूसरे मॉडल्स के साथ तुलना कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि CarDekho वेबसाइट पर तमाम कार ब्रांड्स और मॉडलों की तस्वीरें और वीडियोज भी उपलब्ध होते हैं।

CarDekho ला रहा है IPO?

दिलचस्प रूप से CarDekho के बड़े निवेशकों में Google Capital, Tybourne Capital, Hillhouse Capital, Sequoia Capital, HDFC Bank, स्वर्गीय रतन टाटा और Times Internet जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। दिग्गज निवेशकों का जुड़ा होना खुद में ही कंपनी के तेजी से बढ़ते और टेक्नोलॉजी आधारित बिज़नेस मॉडल पर विश्वास का प्रतीक कहा जा सकता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

लेकिन अब अपने इस कथित आगामी IPO में कंपनी नए फंड जुटाकर अपने विकास की यात्रा को और तेज करना चाहती है। CarDekho ने कई ऑटो मैन्युफैक्चरर्स, 4000 से अधिक कार डीलर्स और तमाम वित्तीय संस्थानों के साथ भी साझेदारी कर रखी है।

See Also

खास ये है कि CarDekho ने सिर्फ भारत में ही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना विस्तार किया है। Zigwheels ब्रांड के साथ UAE, फिलीपींस और मलेशिया में अपनी सेवाएं शुरू की हैं। इसके अलावा इंडोनेशिया में भी Oto ब्रांड के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। साथ ही CarDekho ने कार बीमा के क्षेत्र में भी कदम रखा है। InsuranceDekho के जरिए कंपनी विभिन्न प्रकार के बीमा उत्पादों की पेशकश करती है।

CarDekho का IPO अगले साल किसी समय पेश किया जा सकता है। फिलहाल इसको लेकर कंपनी की ओर से स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाला दूसरा ऑटो क्लासीफाइड्स प्लेटफॉर्म बन जयेगा। इससे पहले CarTrade Tech Limited ने अगस्त 2021 में अपना IPO लॉन्च किया था और लगभग ₹2,998 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy का IPO भी कतार में है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.