Now Reading
Delhi-NCR: प्रदूषण के चलते 10 में से 7 परिवारों में कम से कम 1 व्यक्ति बीमारी का शिकार

Delhi-NCR: प्रदूषण के चलते 10 में से 7 परिवारों में कम से कम 1 व्यक्ति बीमारी का शिकार

  • दिल्ली की हवा में घुला 'जहर', हर 10 से 7 परिवार बीमार.
  • दिल्ली में 31% लोग ऐसे हैं जिनको प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत.
iit-kanpur-develops-artificial-rains-to-tackle-air-pollution-in-delhi

falls ill due to pollution in Delhi NCR citizen: दिल्ली में हवा में प्रदूषण इस कदर हावी है कि उसके संपर्क में आने से दिल्ली और NCR क्षेत्र में रह रहा 10 में से 7 परिवार के एक सदस्य किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा हैं। ये दावे एनडीटीवी की एक हालिया रिपोर्ट में LocalCircles द्वारा किए गए एक सर्वे के हवाले से सामने आए हैं। जी हां! रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली – NCR क्षेत्र में रहने वाले 69% परिवारों में किसी एक सदस्य को प्रदूषण के चलते सांस से संबंधित रोग ने अपनी चपेट में ले रखा हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें उन्हें खांसी, सांस लेने में तकलीफ, खराश जैसी तकलीफों का होना पाया गया।

21000 से अधिक लोगों ने सर्वे में भाग लिया

LocalCircles द्वारा किए गए हालिया सर्वे में दिल्ली और NCR क्षेत्र के फरीदाबाद, गाजियाबाद जैसे इलाकों में रहवासियों के साथ किए किए सर्वे में 21000 लोगों ने अपनी अपनी राय रखी। सर्वे में जो बातें सामने निकलकर आई उसके मुताबिक राजधानी दिल्ली में 31% लोग ऐसे हैं जिनको प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है या लोगों की आस्थमा और बढ़ रही है। वहीं, 31% लोग ऐसे हैं जिनको पाल्यूशन की वजह से सिरदर्द, 23% को चिंता या ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई और 15% को सोने में कठिनाई की शिकायत थी।

31% परिवार में किसी को भी प्रदूषण के कारण कोई समस्या नहीं

दूसरी ओर, 31% ने यह भी कहा कि उनके परिवार में किसी को भी प्रदूषण के कारण कोई समस्या नहीं है। इससे जो एक बेहद ही चौंकाने वाली बात सामने आई, वह यह है कि पिछले दिनों 19 अक्टूबर के आस पास भी एक ऐसा ही सर्वे हुआ था, उस समय यह आकंड़ा 36% था, वह बढ़कर अब 69% हो गया।दिल्ली में GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान)-1 लागू होने के बाद दो सप्ताह में कम से कम एक लक्षण में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है।

यात्रा करने की योजना बना रहें दिल्ली NCR क्षेत्र के रहवासी

दिल्ली और NCR क्षेत्र के 15% रहवासियों ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर से अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए बाहर किसी सुरक्षित स्थान में यात्रा करने के विचार की सोच रहें है, यह उनका प्रदूषण से बचने के एक प्लान में से एक है। वही अत्यधिक प्रदूषण के इस चरण से बचने के लिये 23% नागरिक एयर प्यूरिफाई का उपयोग करेंगे और इतनी ही संख्या में नागरिकों ने कहा कि वे बस इसके साथ रहेंगे।

See Also
up-government-halts-salaries-of-2-5-lakh-employees-for-failing-to-declare-assets

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

इस दौरान यह महत्वपूर्ण दो सप्ताह के अंतराल (falls ill due to pollution in Delhi NCR citizen) में यह आया कि दो सप्ताह पूर्व हुए सर्वे में 18% नागरिकों ने एयर प्यूरिफाई के उपयोग करने की बात कही थी, वह अब बढ़कर 23% हो गई हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.