Now Reading
बम से उड़ाने की धमकियों के बीच Air India की फ्लाइट में सीट की पॉकेट के भीतर मिला कारतूस

बम से उड़ाने की धमकियों के बीच Air India की फ्लाइट में सीट की पॉकेट के भीतर मिला कारतूस

  • एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिलने से मचा हड़कंप.
  • दुबई से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI916 में सीट की जेब से एक कारतूस मिला.
air-india-flight-from-trichy-faces-technical-problem

Cartridge found in Air India flight: लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय विमानों को उड़ाने की धमकी के बीच 27 अक्टूबर 2024 को Air India के दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान में एक चेयर के पॉकेट्स से कारतूस मिलने के बाद विमानन कंपनी के होश उड़ गए, कंपनी की ओर से इस पूरे वाकए को लेकर आनन फानन में पुलिस को सूचना देकर यथार्थ स्थिति से अवगत करवाया गया, जिसके बाद अब पुलिस जांच में जुटी हुई है कि इस प्रकार विमान के अंदर कारतूस कैसे आया! क्या यह कोई बड़ी साजिश का हिस्सा था, इस एंगल से भी जांच की जा रही हैं।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एयर इंडिया के एक प्रवक्ता की ओर से बयान में कहा गया कि,

“27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने के बाद हमारी फ्लाइट संख्‍या AI916 की एक सीट की पॉकेट में एक कारतूस मिला था। प्रवक्‍ता के मुताबिक विमान के सभी यात्री सुरक्षित उतर चुके थे। एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है।”

डेली चैकिंग के दौरान मिला कारतूस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कारतूस फ्लाइट की रूटीन चेकअप के दौरान मिला। फ्लाइट के लैंड होने और सभी यात्रियों के उतर जाने के बाद केबिन क्रू और सुरक्षा टीम ने नियमित निरीक्षण किया, तभी सीट से एक कारतूस मिला। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है, यह कारतूस विमान में कैसे आया और इसको लाने का क्या उद्देश्य था। यह पता लगाया जा रहा है कि सुरक्षा जांच में आखिर कहां गड़बड़ी हुई कि यात्री या कोई भी अन्य व्यक्ति कारतूस लेकर विमान के अंदर दाखिल हो गया। अभी इस मामले में पुलिस किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पा रही है। छानबीन जारी है।

सुरक्षा व्यवस्था में सेंध चिंता का विषय

किसी भी व्यक्ति को फ्लाइट में चढ़ने और उतरने से पहले कड़ी सुरक्षा निरीक्षण से गुजरना पड़ता है, एयरपोर्ट में तमाम तरह की सुरक्षा के बावजूद एयरपोर्ट के अंदर से होते हुए किसी फ्लाइट में इस प्रकार सीट के पॉकेट में कारतूस बरामद होता है, तो यह एक बड़ी सुरक्षा चूक है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

इस घटना ने एयरलाइनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, विमान में कारतूस जैसी संदिग्ध वस्तु का पाया जाना चिंताजनक है, क्योंकि यह न सिर्फ (Cartridge found in Air India flight) यात्रियों बल्कि पूरे विमान की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.