Now Reading
दिवाली के दीये से घर में लगी आग; ऑटोमेटिक डोर न खुलने से पति, पत्नी और नौकरानी की मौत

दिवाली के दीये से घर में लगी आग; ऑटोमेटिक डोर न खुलने से पति, पत्नी और नौकरानी की मौत

  • कानपुर में दिवाली पर दर्दनाक हादसा.
  • दीये से घर में लगी आग, तीन लोगों की मौत.
haryana-tourist-bus-fire-accident-passengers-dead

House caught fire due to Diwali lamp: दिवाली खुशियों का त्योहार एक परिवार के लिए मातम का त्योहार बन गया, कानपुर के एक परिवार ने घर में रोशनी और उल्लास के प्रतीक में लगाएं जानें वाले दीपक की लौ ने घर में मौजूद सदस्यों के जीवन की लौ बुझा दी। दरअसल हुआ यूं कि कानपुर के काकादेव इलाके में रहने वाले कारोबारी संजय श्याम दासानी का परिवार सभी के जैसे दिवाली का पर्व बड़े ही खुशियों के साथ मना रहे थे, लेकिन दिवाली में जलाएं दीपक ने ऐसी तबाही मचाई कि उनका पूरा घर ही आग की चपेट में आ गया। दिवाली के दिन लगी आग के चपेट में आने से कारोबारी संजय श्याम दासानी सहित उनकी पत्नी कनिका दासानी और नौकरानी छबि चौहान तीनों की मौत हो गई।

मंदिर में रखे दिवाली के दीये से पूरा घर जलकर राख

संजय श्याम दासानी और उनके परिवार में उनकी वाइफ के अलावा एक छोटा बेटा और घर में नौकरानी रहती थी, दिवाली के दिन परिवार के सदस्यों ने घर में मौजूद पूजा स्थान में दीप प्रज्वलित किया था। पूजा के बाद पूरा परिवार सोने के लिए अपने अपने रूम में चला गया लेकिन रात को ऐसा क्या हुआ जिससे पूरे घर में आग की लपटे फैल गई। घर के सदस्यों ने आग से बचने की खूब कोशिश की लेकिन उनके घर में लगे ऑटोमैटिक दरवाजे के न खुलने के वजह से वह घर में ही फंसे रह गए, और इस वजह से उनकी मौत हो गई।

संजय श्याम दासानी की कानपुर में पार्ले-जी की फ्रेंचाइजी

संजय श्याम दासानी कानपुर के बड़े कारोबारी थे, वह पार्ले-जी की फ्रेंचाइजी चलाते थे। दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कई फैक्ट्रियां भी हैं, इन फैक्ट्रियों में बिस्कुट से संबंधित चीजें बनाई जाती हैं। इस दुखद घटना को लेकर दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया के चेयरमैन विजय कपूर ने दुःख व्यक्त किया, वह हादसे के बाद संजय श्याम दासानी जिस अस्पताल में भर्ती थे, वह पहुंचे थे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also
cji-dy-chandrachud-participated-in-ganesh-pooja-with-pm-modi-sparks-controversy

इस हादसे से अंजान कारोबारी का बेटा हर्ष अपने दोस्तों के घर देर रात पार्टी के लिए गया हुआ था लेकिन जब उसे घटना की जानकारी मिली तो होश उड़ गए,  जिसके बाद अपने घर में तीन मौत और अपने माता पिता को जीवित न देख (House caught fire due to Diwali lamp) बदहवास हो गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.