Now Reading
दीवाली को लेकर DMRC ने जारी की दिल्ली मेट्रो की विशेष टाइमिंग

दीवाली को लेकर DMRC ने जारी की दिल्ली मेट्रो की विशेष टाइमिंग

  • दिल्ली मेट्रो ने दीपावली के चलते मेट्रो के शेड्यूल में थोड़ा सा बदलाव किया.
  • 31 अक्टूबर की रात 10 बजे तक ही चलेगी मेट्रो.
greater-noida-west-metro-new-route-with-11-stations-dpr-approved

Special timing of Delhi Metro in Diwali: देशभर में दीपावली के त्योहारों की तैयारी शुरू हो चुकी है, इस बीच दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए एक दीपावली गिफ्ट देने का ऐलान किया है। बता दे, दिल्ली में मेट्रो लाखों लोगों के लिए यात्रा का एक सुगम साधन है, इसी के चलते दीपावली के अवसर में मेट्रो का संचालन करने वाली DMRC ने मेट्रो ट्रेनों के लिए  घोषणा की है कि दीपावली के अवसर में मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी, जिससे मेट्रो यात्रियों की सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित हो सके।

दीपावली के दिन आखरी मेट्रो सिर्फ रात 10 बजे तक

DMRC ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी करते हुए सूचना दी कि 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें जिसमें एयरपोर्ट की एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है, के सभी टर्मिनल से आखरी मेट्रो रेल सेवा 10 बजे शुरू होगी। बता दे, सेवाएं आम तौर पर नियमित दिनों में रात 11 बजे तक चालू रहती हैं।

वही यह भी DMRC ने अपने यात्रियों के लिए स्पष्ट किया कि दीपावली के दिन सभी लाईनों में मेट्रो सेवाओं की सुविधा नियमित समय के अनुसार उपलब्ध होंगी।

See Also
jharkhand-constable-exam-3-die-during-physical-test

सार्वजनिक परिवहन साधन के उपयोग की अपील

DMRC ने लोगों से ट्रैफिक और प्रदूषण से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने का भी आग्रह किया है। इस दौरान मेट्रो में संभावित रूप से भीड़ बनने की आशंका के चलते यात्री कि यात्रा में सुगमता और सरलता बने इसके लिए त्योहारी सीजन को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को अतिरिक्त 60 ट्रिप भी लगाएं जानें की बात DMRC की ओर से की गई है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन लगभग 4,000 फेरे लगाती है। वहीं, दिवाली पर लोगों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने राजीव चौक, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक और आनंद विहार जैसे प्रमुख स्टेशनों पर 194 अतिरिक्त टिकट वेंडिंग कर्मचारियों को तैनात किया है। इसके अलावा, इस त्यौहार के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए 318 अतिरिक्त ग्राहक सेवा एजेंट भी तैनात (Special timing of Delhi Metro in Diwali)  किए गए हैं

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.