WhatsApp camera zoom control feature: दुनिया भर में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। शायद यही वजह हैं, मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। जिससे इसके यूजर्स का अनुभव बेहतर बने। इसी क्रम में निकलकर आई नई जानकारी के अनुसार, WhatsApp ने हाल ही में कैमरा जूम कंट्रोल फीचर को पेश किया है, जिसकी सहायता से यूजर्स आसानी से जूम कंट्रोल कर सकते हैं और बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं।
फीचर तस्वीरों की क्वॉलिटी बढ़ाने में करेगा मदद
इस नए फीचर की मदद से उपयोगकर्ता किसी भी फ़ोटो को 0.5x से 3x तक जूम करके क्लिक कर सकते हैं। यह मोबाइल के कैमरे की क्वॉलिटी को और अधिक बेहतर करने में सहायता से करने वाला है, जिससे लोगों को बेहतर फोटोग्राफी अनुभव प्रदान होगा। WhatsApp का यह नया बेहतरीन फीचर फोटोग्राफी लवर्स के लिए एक और बेहतर विकल्प पेश करने वाला है। ये फीचर दूर से अच्छे शॉट्स कैप्चर करने साथ ही आसानी जूम आउट करने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे एक बेहतर इमेज क्लिक हो सकें।
फिलहाल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने फिलहाल इस नए फीचर को iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध, जो व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। अगर कोई iOS यूजर्स इस फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहा है, तो आने वाले हफ्तों में शायद वह इस नए फीचर को आसानी से उपयोग कर पाएंगे। कुछ iOS डिवाइस, जैसे आईफोन 15 प्रो मैक्स, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स, में 5x तक जूम करने की अनुमति है, जो फोटोग्राफी को आसान बनाता है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें
गौरतलब हो, हाल में ही WhatsApp अपने यूजर्स के लिए low Light Mode फीचर लेकर आया था। WhatsApp का यह फीचर उस समय काम करेगा जब वीडियो कॉल के दौरान रोशनी कम होगी। इस नए फीचर ने लो लाइट में वीडियो कॉलिंग की समस्या पूरी तरह से खत्म कर दिया है। Low Light Mode आने से अब कम रोशनी में भी वीडियो कॉल के (WhatsApp camera zoom control feature) दौरान आपका चेहरा पूरी तरह से क्लियर दिखाई देगा।