Now Reading
अभिनव अरोड़ा की माँ का दावा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी

अभिनव अरोड़ा की माँ का दावा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी

  • अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी.
  • लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद अभिनव की मां ने की सुरक्षा की मांग.

Lawrence Bishnoi gang threatened to kill Abhinav Arora: काफ़ी समय से सोशल मीडिया सनसनी बने अभिनव अरोड़ा को लेकर उनकी मां ने दावा किया है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्यों ने उनके बच्चे अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने मथुरा थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज करवाया है। इस संबंध में बात करते हुए अभिनव अरोड़ा की मां ने कहा कि, रात 8 बजे उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसे वह नहीं उठा सकीं। अगले दिन, शाम 4 बजे उसी नंबर से एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई।

लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मिली धमकी

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि अभिनव ने भक्ति के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं किया है। जिसकी वजह से उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हमारे सामाजिक उत्थान के प्रयास किए जा रहे हैं।

अभिनव ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसकी वजह से हमें धमकियां मिल रही हैं। उन्हें मोबाइल में एक संदेश के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई के नाम से उनके बच्चे को मारने की धमकी दी गई है।

जगतगुरू रामभद्राचार्य के साथ वीडियो में खूब हो रहे ट्रोल

बाल संत के नाम से मशहूर 10 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा को काफ़ी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जब से अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की ओर से मंच से उतरने का निर्देश दिया जा रहा है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

अभिनव ने इस वीडियो को लेकर साफ किया है कि यह करीब एक से डेढ़ साल पुराना है और वृंदावन का है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को लेकर काफी गलतफहमी फैलाई जा रही है। यह हाल का मामला नहीं है। उन्होंने (Lawrence Bishnoi gang threatened to kill Abhinav Arora) इसे गुरु की डांट बताया।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.