Now Reading
दिल्ली: 6 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों पर ‘प्लेटफॉर्म टिकट’ की बिक्री बंद

दिल्ली: 6 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों पर ‘प्लेटफॉर्म टिकट’ की बिक्री बंद

  • दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर 6 नवंबर तक नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट.
  • प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने लिए लिया गया फैसला.
railtel-sjvn-nhpc-and-solar-energy-corporation-gets-navratna-status

Sale of platform tickets stopped in Delhi: मुंबई में हुए प्लेटफॉर्म हादसे के बाद राजधानी दिल्ली में दीपावली के चलते रेलवे स्टेशन में उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 6 नम्बर तक प्लेटफार्म टिकट न जारी करने का फैसला लिया है। बता दे, दिल्ली मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में देश के अलग अलग इलाकों से लोग नौकरी या काम के संबंध में रह रहें होते है, लेकिन जैसे ही कोई फेस्टिवल या त्योहारों का सीजन आता है तो वह अपने गृहनगर जानें के लिए सबसे सस्ता और सुगम साधन रेल का प्रयोग करते है।

परन्तु इस दौरान ऐसे शहरों के रेलवे स्टेशन में असीमित भीड़ से स्टेशन की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है, जिसके मद्देनजर दिल्ली रेलवे स्टेशन में फ़िलहाल प्लेटफार्म टिकट न जारी करने का फैसला लिया गया है ताकि सिर्फ़ यात्रा करने वाले यात्री ही स्टेशन में मौजूद रहें।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनल में हादसा

मुम्बई के बांद्रा टर्मिनल में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जानें वाली अनारक्षित ट्रेन में यात्रा करने के जद्दोजहद में हुई दुर्घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे। बता दे, यह सभी यात्री दीपावली के पर्व में जल्द से जल्द अपने घर पहुंचने के लिए किसी भी हालत में रेल यात्रा करने के लिए लालयित थे, परंतु स्टेशन और ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री होने के वजह से भगदड़ का माहौल बन गया और इस वजह से घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए।

भगदड़ की यह घटना सुबह 5.56 बजे बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने की होड़ थी। सभी घायलों को भाभा अस्पताल ले जाया गया।

कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति

मुम्बई हादसे के बाद राजधानी दिल्ली में घटना से सबक लेते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है, उत्तर रेलवे ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि जिस यात्री के पास अपनी यात्रा का कंफर्म टिकट हो वह ही यात्री प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहें, जिससे कि स्टेशन में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा होने से बचा जा सके।

उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली (New Delhi Railway Station), पुरानी दिल्ली (Old Delhi), हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin), आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal), दिल्ली सराय रोहिल्ला (Delhi Sarai Rohilla) और गाजियबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad railway station) छह नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी।

See Also
medicines-prices-reduced-by-indian-government

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों ट्रेन में चढ़ाने के लिए उनके स्वजन भी प्लेटफॉर्म टिकट लेकर पहुंच जाते हैं। इससे भीड़ बढ़ जाती है। हालांकि रेलवे ने बुजुर्ग, अशिक्षित, महिला यात्रियों की मदद के लिए आने (Sale of platform tickets stopped in Delhi)  वाले लोगों के लिए उक्त अनिवार्यता को हटाया हैं।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.