Now Reading
डिजिटल लाइब्रेरी Internet Archive हुआ हैक, 3 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक

डिजिटल लाइब्रेरी Internet Archive हुआ हैक, 3 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक

  • इंटरनेट आर्काइव की आधिकारिक वेबसाइट में साइबर हमला.
  • 3.1 करोड़ यूजर्स का डाटा हुआ लीक.
scammers-hacked-indian-govt-website-to-place-betting-gaming-ads

Digital library Internet Archive hacked: अमेरिका स्थित मुफ्त डिजिटल लाइब्रेरी इंटरनेट आर्काइव को हैकरों ने हैक कर लिया है, जिसके बाद इंटरनेट आर्काइव में मौजुद यूजर्स का संवेदनशील डाटा लीक हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इंटरनेट आर्काइव में हुए एक बड़े साइबर हमले से लगभग 3.1 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हुआ है।

आपकों बता दे, 1996 में स्थापित इंटरनेट आर्काइव एक गैर-लाभकारी संगठन है जो इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी को संरक्षित और सुलभ बनाने के लिए काम करता है। इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में है। हैकरों द्वारा इंटरनेट आर्काइव की वेबसाइट में सेंध लगाने की जानकारी ख़ुद इंटरनेट आर्काइव की आधिकारिक वेबसाइट में www.archive.org पर जाने पर एक पॉप-अप के जरिए दिख रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि साइट को हैक कर लिया गया है।

सुरक्षा शोधकर्ता ट्रॉय हंट ने पुष्टि की

यह उल्लंघन एक अनधिकृत जावास्क्रिप्ट पॉप-अप के माध्यम से पहली बार रिपोर्ट किया गया, जिसकी पुष्टि HIBP के संस्थापक और सुरक्षा शोधकर्ता ट्रॉय हंट ने की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह साइबर हमला सितंबर में हुआ था, जिसमें यूजरनेम, पासवर्ड और अन्य सिस्टम डाटा शामिल थे। हैकर्स ने पॉप-अप में इंटरनेट आर्काइव का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह हमेशा सुरक्षा उल्लंघनों के कगार पर है।

इंटरनेट आर्काइव ने भी डेटा लीक होने की बात स्वीकारी

इंटरनेट आर्काइव के संस्थापक ब्रूस्टर काहले ने एक सार्वजनिक संबोधन में एक संदेश जारी करते हुए कहा है कि वेबसाइट पर एक DDoS हमला हुआ, जिससे वेबसाइट प्रभावित हुई और यूजरनेम, ईमेल और पासवर्ड का डाटा लीक हुआ है। इस बड़े स्तर के साइबर हमले से और डाटा सुरक्षित करने के लिए संगठन ने अपने जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी को बंद कर दिया है और वर्तमान में सिस्टम को साफ कर रहा है और सुरक्षा को बढ़ा रहा है।

See Also
clubhouse-to-launch-payments-feature-in-india-to-comply-with-it-rules

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, इंटरनेट आर्काइव के ऊपर साइबर हमला करके चुराया गया डाटा हैव आई बीन प्वॉन्ड (HIBP) पर देखा जा सकता है। HIBP एक वेबसाइट है, जहां यूजर्स यह जांच सकते हैं कि उनकी जानकारी किसी साइबर हमले में लीक हुई (Digital library Internet Archive hacked)  है या नहीं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.