Google Gemini AI cheated: Google के AI फीचर मॉडल Gemini को एक बार फिर से लाइव इवेंट के दौरान शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है, जी हां! एक बार फिर से Gemini को लाइव इवेंट के दौरान कमांड देने के बाद जवाब देने में परेशानी का सामना करना पड़ा है।
दरअसल मंगलवार (13 अगस्त 2024) को Google की ओर से एक इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें Google Gemini का प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन इस दौरान जब Gemini का लाइव डेमो दिया जा रहा था तब जेमिनी ने कमांड में दिए गए काम को करके नही दिखाया, इसके बाद एक बार फिर से उसे कमांड दी गई इस बार फिर वह दिए गए कार्य को करने में असफल रहा है। Gemini ने तीसरी बार कमांड दिए जानें के बाद रिस्पॉन्ड दिया, जिसको लेकर अब दुनियाभर में इस बात की चर्चा हो रही है।
Made by Google 2024 के दौरान की घटना
दिग्गज टेक कंपनी गूगल मंगलवार रात को Made by Google 2024 नाम से एक आयोजन कर रहा था, जिसमें Gemini AI की चर्चा साथ ही Gemini Nano फीचर के बारे में जानकारी दी जा रही थी, Gemini Nano गूगल का मोबाइल एआई वर्जन है। इवेंट में AI technology को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की जा रही थी
Gemini Fail: #Gemini has turned out to be a major letdown.#GoogleIO #GooglePixel9 pic.twitter.com/Fd56InmrRG
— Munzir Ahmad (@iamhacker) August 13, 2024
लाइव कार्यक्रम के दौरान जब Jess Carpenter और Dave citron ने Samsung Galaxy S24 Ultra की मदद से एक लाइव डेमो दिखाने की कोशिश की, इस दौरान एक फोटो क्लिक की और Gemini से पूछा कि वह इस साल कब-कब फ्री हैं, जब सैन फ्रांसिस्को आ सकते हैं, जिसका जवाब Gemini नही दे पाया, इसके बाद एक बार फिर कोशिश की गई लेकिन Gemini के द्वारा वह टास्क भी पूरा नहीं हो पाया। तीसरी कोशिश में मोबाइल बदलकर करने में Gemini ने काम किया।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गूगल जेमिनी की इस बड़ी गलती को काफ़ी संख्या में लाइव दर्शकों ने देख लिया उसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इस विषय ने खूब सुर्खियां बटोरी यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट (Google Gemini AI cheated)। एक्स पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।