Change DTC Bus Routes: यदि आप दिल्ली में डीटीसी बसों से यात्रा करते हो तो यह खबर आपको जानना जरूरी है, डीटीसी ने कई बसों के रूट सोमवार (12 अगस्त 2024) रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे या समारोह समापन होने तक 12 डीटीसी बसों के रूट को बदलकर अन्य मार्गों में चलाया जाना है।
जिससे संबंधित रूट में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, यह रूट डायवर्जन स्वतंत्रता दिवस में होने वाली परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते लिया गया है।
सोमवार रात से ही लागू
डीटीसी सेवा अधिकारियों के मुताबिक, 12 के करीब बसों के रूट डायवर्जन सोमवार रात से ही प्रभावी हो जायेंगे डीटीसी के जनसंपर्क प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि यमुना बाजार रोड रिंग रोड से जाट फोजी धर्मशाला, सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, रिंग रोड़ निजामुद्दीन ब्रिज से नार्थ लूप बस अड्डा, सी-हेक्सागन रोड़, शेरशाह रोड़, पुराना किला रोड़, कोपरनिक्समार्ग, पंडारा रोड़, राजपथ, अकबर रोड़, तिलक मार्ग, सिकन्दरा रोड़, भगवानदास मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं विकास मार्ग से दिल्ली सचिवालय लूप तक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड़ से सी-हेक्सागन मार्ग तक, अशोका रोड़, विन्डसरप्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग तक भी यातायात बंद रहेगा। इसलिए इन रूटों पर बसेंं नहीं चल सकेंगी।
सुबह इन रूट को भी बंद रखा जायेगा
डीटीसी ने इन सड़कों से होकर चलने वाली बसों के रूट में परिवर्तन किया गया है। डीटीसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इन सड़कों से होकर गुजरने वाले यात्री डीटीसी की हेल्पलाइन पर जाकर रूट परिवर्तन की पूरी जानकारी लेकर ही यात्रा करें।
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 8 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही (Change DTC Bus Routes) प्रतिबंधित की है। ये रास्ते सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
चांदनी चौक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड,नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड,एसपी मुखर्जी मार्ग,निषाद राज मार्ग,एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड।