Bangalore will remain open even at night: सिलिकॉन सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है, ऐसे लोग जो रात को दुकान, होटल, शराब दुकानों के बंद होने की वजह से अपनी नाइट लाईफ या पार्टियों के शौक पूरा करने से रह जाते थे, उनके लिए अब कर्नाटक सरकार के नए फैसले ने फुलऑन पार्टी करने का भरपूर मौका दिया है।
जी हां! बेंगलुरु मे नाइट पार्टी के शौकीनों के लिए अब रात के 1 बजे तक बार, होटल और क्लब खुले रहेंगे। कर्नाटक सरकार के नए फैसले में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) सीमा के अंतर्गत स्थित सभी बार, क्लब देर रात तक चल सकेंगे।
बजट में नाइट लाइफ को लेकर चर्चा
बेंगलुरु में कई नोकरीपेशा युवाओं की लंबे समय से मांग थी, बेंगलुरु में बार, होटल और क्लब के बंद होने के समय को आगे बढ़ाया जाएं, जिसे लेकर पिछले साल राज्य के बजट सत्र के दौरान चर्चा भी हुई थी। नाइटलाइफ को लेकर घंटों की चर्चा के बाद आखिरकार शहरी विकास विभाग ने इस बात की मंजूरी दे दी है, इसके बाद अब सिलिकॉन सिटी में बार-रेस्टोरेंट राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित समय तक खुले रहेंगे।
नए आदेशों के बाद अब बार, क्लब के लिए समय सारणी
कर्नाटक सरकार के अनुसार, क्लब (सीएल4 लाइसेंस), स्टार होटल (सीएल6 लाइसेंस), साथ ही सीएल7 और सीएल7डी लाइसेंस वाले होटल और लॉज सुबह 9 बजे से 1 बजे तक खुले रहेगे, वही बार के लिए अब से सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खुले रखने का समय निर्धारित किया गया है। सीएल9 लाइसेंस वाले जलपान कक्ष (बार) सुबह 10 बजे से 1 बजे तक संचालित हो सकते हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, बेंगलुरु की नाइट लाइफ काफ़ी अधिक मशहूर है, शहर में ऐसे कई क्लब, पब और बार है, जहा समय बिताना लोगों को पसंद है। आई-बार, मंकी बार, द शुगर फैक्ट्री, सैन्क्टम, कासा कराओके स्टूडियो जैसे कुछ ऐसे नाम सिलिकॉन सिटी में विख्यात है, जहा लोग अपनी नाइट लाइफ बिताना पसंद (Bangalore will remain open even at night) करते है।