Now Reading
राहुल गांधी ने संसद में किसानों को बुलाया, लेकिन नहीं मिली एंट्री? नेता विपक्ष ने उठाए सवाल

राहुल गांधी ने संसद में किसानों को बुलाया, लेकिन नहीं मिली एंट्री? नेता विपक्ष ने उठाए सवाल

  • राहुल गांधी का आरोप किसान नेताओं को संसद परिसर में आने नहीं दिया जा रहा है.
  • राहुल गांधी ने संसद परिसर में मुलाकात के लिए बुलाया था.
Rahul Gandhi called farmers in Parliament

Rahul Gandhi called farmers in Parliament: संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है, जहा कल मंगलवार (23 जुलाई 2024) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार का 2024 को संसद में पेश कर दिया है, आज बजट पेश करने दुसरे दिन जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे तो उन्होंने एक बड़ा आरोप लगा दिया।

दरअसल राहुल गांधी ने बजट के बाद किसानों के संगठनो से चर्चा करने के लिए बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को संसद परिसर में मुलाकात के लिए बुलाया था लेकिन उन्हें किन्ही वजह से अंदर नहीं आने दिया जा रहा था, जिसके बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, किसान नेताओं को संसद परिसर में आने नहीं दिया जा रहा है।

किसानों को अंदर नहीं आने देंगे

राहुल गांधी मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि, उन्होंने किसान नेताओं और किसानों को संसद भवन में अपने ऑफिस में बात करने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन कहा गया है, उन्हें अंदर नहीं आने देंगे। उन्होंने आगे कहा, शायद क्योंकी वह किसान है, इसलिए उन्हें अंदर अलाऊ नही कर रहे तो हम बाहर मिल लेंगे।

किसानों को बाद में एंट्री मिली

राहुल गांधी किसान नेताओं से मुलाकात करने के लिए रेल भवन गोल चक्कर जा रहे हैं लेकिन कुछ देर बाद उन्हें संसद परिसर में प्रवेश की अनुमति मिल गई।

See Also
ias-puja-khedkar-mother-manorama-arrested-by-police-in-pune

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात सुबह करीब 11 बजे संसद भवन में होनी थी, माना जा रहा था कि किसान नेता राहुल गांधी से अपनी पिछली चली आ रही मांगों को पूरा करने के (Rahul Gandhi called farmers in Parliament) लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने के लिए कहने वाले थे।

इससे पहले राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को ‘कुर्सी बचाओ बजट’ करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि इस बजट के जरिए सहयोगियों को खुश रखने की कोशिश की गई है, सहयोगियों से सरकार ने अन्य राज्यों की कीमत पर खोखले वादे किए हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.