Now Reading
दिल्ली के स्कूल में बच्चों पर ‘जय श्री राम’ कहने का दबाव बना रहे टीचर्स: रिपोर्ट

दिल्ली के स्कूल में बच्चों पर ‘जय श्री राम’ कहने का दबाव बना रहे टीचर्स: रिपोर्ट

  • दिल्ली के स्कूल में छात्रों के साथ धर्म के आधार पर उत्पीड़न और भेदभाव.
  • शिक्षा कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल ने इसे लेकर मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा.
aap-leader-atishi-raghav-chadhatishi-marlena-to-be-new-chief-minister-of-delhia-and-saurabh-bhardwaj-to-be-arrested-soon

Pressure to say Jai Shri Ram in Delhi school: दिल्ली में धर्म के आधार पर छात्रों के साथ भेदभाव और प्रताड़ना का आरोप एक स्कूल के दो अध्यापकों के ऊपर लगा है। इसकी शिकायत दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी मोर्लेना के पास एक पत्र के माध्यम से की गई है, जिसमें आरोप लगाए गए है कि कुछ टीचर्स स्कूल में बच्चों के ऊपर जय श्री राम का नाम लेने के लिए दबाव बनाते है। शिकायत वकील और शिक्षा कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल ने की है, जो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में सर्वोदय बाल विद्यालय का मामला बताया जा रहा है।

मामले की जांच का किया अनुरोध

वकील और शिक्षा कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल ने दिल्ली की सीएम आतिशी मोर्लेना को पत्र लिखकर उक्त पूरे मामले की जांच करवाने का अनुरोध किया है, इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठन की मांग भी की है। बकौल शिकायकर्ता का आरोप है कि, दो शिक्षक मुस्लिम धर्म से आने वाले छात्रों को परेशान कर रहे है। वह जय श्री राम नाम का सम्बोधन पुकारने के लिए उन्हें मजबूर करते है, नारा या नाम न लगाने पर उन्हें सजा के तौर में कपड़े उतारकर बाथरूम के अंदर मारा जाता है। बिना तिथि वाले पत्र में कई प्रकार के गंभीर आरोप उक्त स्कूल के टीचरों के ऊपर लगाया गया है, साथ ही इसमें शिक्षा निदेशक की उदासीनता का जिक्र करते हुए उन्हें की गई शिकायत का उल्लेख किया गया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
Gurucharan Singh of Taarak Mehta show missing

शिकायती पत्र के साथ एक अन्य और शिकायती पत्र

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल के शिकायती पत्र के साथ एक और शिकायती पत्र सलग्न है, जो कि उक्त स्कूल के मुस्लिम छात्रों द्वारा लिखे जानें का दावा किया गया है। उसमें कथित तौर में छात्रों ने स्कूल के दो शिक्षकों के ऊपर  ‘नमस्ते’ के बजाय ‘जय श्री राम’ के जरिए शिक्षक का अभिवादन करने के लिए दबाव बनाने, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के कुछ छात्र जो कुछ खास धार्मिक और जाति समुदायों से हैं, उन्हें जानबूझकर अलग-थलग करते हुए क्लास पीछे बैठा देने साथ ही पढ़ाने के बजाय, धार्मिक और राजनीतिक (Pressure to say Jai Shri Ram in Delhi school) चर्चा करने के गंभीर आरोप लगाए  है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.