Now Reading
Jio ने किया JioBharat J1 लॉन्च, जानें नए फ़ोन की ख़ासियत?

Jio ने किया JioBharat J1 लॉन्च, जानें नए फ़ोन की ख़ासियत?

  • नया लेटेस्ट 4जी फ़ोन JioBharat J1 भारत में लॉन्च.
  • फोन को कंपनी ने भारतीय बाजार में ₹1,799 रुपये कीमत के साथ उतारा.
JioBharat J1 launched silently by the company

JioBharat J1 launched silently by the company: भारतीय दिग्गज उघोगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने 2G मुक्त भारत’ अभियान लॉन्च के तहत जियो भारत (Jio Bharat) 4G फोन पेश किया था, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दिग्गज टेलिकॉम कंपनी ने जुलाई में बेहद ही शांत रूप से अपने नए लेटेस्ट 4जी फ़ोन JioBharat J1 को भारत में लॉन्च कर दिया है।

कंपनी का लेटेस्ट 4G फोन में कई प्रकार की लेटेस्ट खूबियों से लैस किया गया है, तो आइए जानते है, दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के JioBharat J1 की तमाम खूबियां और कीमत के बारे में…

Jio ने अपने B 1 सीरीज को अपडेट करते हुए मोबाइल को J 1 सीरीज में बदल लिया है, कंपनी के लेटेस्ट फ़ोन में उपभोक्ताओं को 4G कीपैड फोन में Jio ऐप्स और सेवाओं जैसे UPI लेनदेन के लिए JioPay, कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए JioCinema जैसी सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है।

JioBharat J1 फोन के फीचर्स और खूबियां

Jio भारत J1 जियो कंपनी के 4G पूर्ववर्ती मॉडलों की तुलना में एक नए डिज़ाइन के साथ आता है। डिवाइस में जो  बड़ा बदलाब और X फैक्टर देखने को मिला है, वह इसकी बड़ी स्क्रीन और बैटरी मे किया गया। बदलाब है। इसमें V2 के 1.77-इंच से बढ़कर 2.8-इंच का डिस्प्ले कंपनी की ओर से दिया जा है। फ़ोन में डिस्प्ले के साइज को बढ़ाने के साथ कंपनी ने इसमें  2,500mAh की बड़ी बैटरी भी दी है, जिससे कि फोन में लंबा एनर्जी टॉकटाइम मिलने वाला है।

 

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also
google-ai-overviews-launching-in-india

फीचर फोन में कंपनी बैकसाइड में फ्लैशलाइट के साथ एक डिजिटल कैमरा प्रदान कर रही है, साथ ही फोन के हेड पर एक एलईडी टॉर्च है। यह वायर्ड हेडफ़ोन में कनेक्टविटी के लिए 3.5 मिमी जैक भी प्रदान कर रही है। कुल मिलाकर बड़ी बैटरी और स्क्रीन की बदौलत, 4जी फीचर फोन कम बजट वाले लोगों के लिए एक अच्छा मनोरंजन उपकरण हो सकता है।

कीमत और उपलब्धता

JioBharat J1 कंपनी के द्वारा पूर्व में लॉन्च अन्य 4G कीपैड फोन की अपेक्षा थोड़ा महंगा है, फोन को कंपनी ने भारतीय बाजारों में ₹1,799 रुपये कीमत के साथ उतारा है। यह (JioBharat J1 launched silently by the company)  डिवाइस अमेज़न पर सिंगल ब्लैक/ग्रे रंग विकल्प में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.