YouTube shut down worldwide news: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, यूट्यूब आम लोगों के जीवन में इस कदर घुल मिल गए है कि यदि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में यूजर्स को उपयोग करने में थोड़ी भी परेशानी महसूस होती है तो वह ख़बर बन जाती है।
ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब सोमवार (22 जुलाई 2024) दोपहर से ही लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube के उपभोक्ताओं को वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो अपलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube भारत साहित दुनियाभर के कई देशों में अचानक डाउन हो गया।
टेक प्लेटफॉर्म आउटेज़ जैसे विषयों में नज़र रखने वाली Downdector के अनुसार, नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई बैंगलोर, जैसे भारत के प्रमुख शहरों में यूट्यूब उपयोगकर्ता को Youtube Down का सामना करना पड़ा। यूट्यूब डाउन की यह समस्या भारत के साथ – साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन जैसे देशों के उपयोगकर्ता को भी इसका सामना करना पड़ा।
1:30 से उठी समस्या 43% यूजर्स ने की शिकायत
“यूट्यूब काम नही कर रहा” ऐसी शिकायतों से सोशल मीडिया में पोस्ट भरी पड़ी थी, Downdector के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से यूट्यूब के नहीं काम करने की शिकायते मिलना शुरू हुई, जो 3:15 तक चरम में पहुंच चुकी थी। यूट्यूब में वीडियो स्ट्रीमिंग न कर पाने को लेकर 43% उपयोगकर्ता ने शिकायत की वही यूट्यूब में वीडियो अपलोड न कर पाने वाले लोगों की संख्या 33% थी। 23 फीसदी लोग यूट्यूब को पूरी ही तरह से उपयोग नही कर पा रहे थे।
Youtube Down, Uploaded videos not showing in feed @YouTube @TeamYouTube @YouTubeCreators #youtubedown #youtubevideo
— Network10 (@Network10Update) July 22, 2024
YouTube down, सोशल मीडिया में मीम की बाढ़
यूट्यूब डाउन होने की खबर के बाद सोशल मीडिया में मीम्स की भी बाढ़ आ गई, एक यूजर्स ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा, यूट्यूब अपलोड बंद हो गए, क्या इसके पीछे माइक्रोसॉफ्ट का हाथ है?
Youtube uploads down. Is that microsoft behind? pic.twitter.com/QTmxYPKUxp
— Parag Arora (@paragarora) July 22, 2024
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
वही दुसरे यूजर्स ने Youtube Down की इस समस्या का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि, मैं अभी एक अच्छा शॉर्ट अपलोड करना चाहता हूं लेकिन दुख की बात है
Me right now wanting upload a good Short but sadly YouTube is down 🫡😭 pic.twitter.com/5cViRp3gPi
— RudiTheFlopper (@RudiTheFlopper1) July 22, 2024
कि यूट्यूब डाउन है, इसके साथ उसने एक चींटी का इमेज भी शेयर किया (YouTube shut down worldwide news) जो पोटली लेकर कही जा रही है।