Now Reading
YouTube हुआ डाउन? दुनिया भर में यूजर्स को आ रही दिक्कत, जानें क्या हुआ असर?

YouTube हुआ डाउन? दुनिया भर में यूजर्स को आ रही दिक्कत, जानें क्या हुआ असर?

  • यूट्यूब डाउन अपलोड किए गए वीडियो फीड में नहीं दिख रहे.
  • सोमवार (22 जुलाई 2024) को कुछ देर के लिए यूट्यूब डाउन हो गया.
recover-hacked-youtube-channel

YouTube shut down worldwide news: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, यूट्यूब आम लोगों के जीवन में इस कदर घुल मिल गए है कि यदि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में यूजर्स को उपयोग करने में थोड़ी भी परेशानी महसूस होती है तो वह ख़बर बन जाती है।

ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब सोमवार (22 जुलाई 2024) दोपहर से ही लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube के उपभोक्ताओं को वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो अपलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube भारत साहित दुनियाभर के कई देशों में अचानक डाउन हो गया।

टेक प्लेटफॉर्म आउटेज़ जैसे विषयों में नज़र रखने वाली Downdector के अनुसार, नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई बैंगलोर, जैसे भारत के प्रमुख शहरों में यूट्यूब उपयोगकर्ता को Youtube Down का सामना करना पड़ा। यूट्यूब डाउन की यह समस्या भारत के साथ – साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन जैसे देशों के उपयोगकर्ता को भी इसका सामना करना पड़ा।

1:30 से उठी समस्या 43% यूजर्स ने की शिकायत

“यूट्यूब काम नही कर रहा” ऐसी शिकायतों से सोशल मीडिया में पोस्ट भरी पड़ी थी, Downdector के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से यूट्यूब के नहीं काम करने की शिकायते मिलना शुरू हुई, जो 3:15 तक चरम में पहुंच चुकी थी। यूट्यूब में वीडियो स्ट्रीमिंग न कर पाने को लेकर 43% उपयोगकर्ता ने शिकायत की वही यूट्यूब में वीडियो अपलोड न कर पाने वाले लोगों की संख्या 33% थी। 23 फीसदी लोग यूट्यूब को पूरी ही तरह से उपयोग नही कर पा रहे थे।

YouTube down, सोशल मीडिया में मीम की बाढ़

यूट्यूब डाउन होने की खबर के बाद सोशल मीडिया में मीम्स की भी बाढ़ आ गई, एक यूजर्स ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा, यूट्यूब अपलोड बंद हो गए, क्या इसके पीछे माइक्रोसॉफ्ट का हाथ है?

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
new-update-google-play-store-removes-hamburger-menu

वही दुसरे यूजर्स ने Youtube Down की इस समस्या का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि, मैं अभी एक अच्छा शॉर्ट अपलोड करना चाहता हूं लेकिन दुख की बात है

कि यूट्यूब डाउन है, इसके साथ उसने एक चींटी का इमेज भी शेयर किया (YouTube shut down worldwide news) जो पोटली लेकर कही जा रही है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.