Now Reading
गुजरात के बाद मुंबई में बेरोजगारी की झलक? Air India में लगभग 1800 पदों के लिए 25,000 से अधिक की भीड़

गुजरात के बाद मुंबई में बेरोजगारी की झलक? Air India में लगभग 1800 पदों के लिए 25,000 से अधिक की भीड़

  • Air India के वॉक-इन इंटरव्यू में हज़ारों की भीड़
  • देश में फिर बेरोज़गारी की समस्या को लेकर उठे सवाल
stampede-like-situation-as-25000-turns-up-for-1800-air-india-jobs

Stampede-Like Situation During Air India Hiring: मुंबई के कलिना में Air India के ऑफ़िस में नौकरी पाने के लिए उमड़ी भारी भीड़ ने एक बार फिर से बेरोजगारी की समस्या को उजागर करती दिखाई दे रही है। असल में एयर इंडिया ने यूटिलिटी एजेंट के 1802 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया था। और इन पदों पर आवेदन के लिए लगभग 25,000 से अधिक की भीड़ उमड़ आई।

जी हाँ! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी का कहना है कि लगभग 15,000 लोग इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अन्य कुछ जगहों पर यह दावा किया जा रहा है कि भीड़ की संख्या 25,000 से भी कहीं अधिक हो सकती है। जाहिर है ऐसी भीड़ के चलते मैनेजमेंट में कई दिक़्क़तें देखनें को मिली।

Stampede-Like Situation During Air India Hiring

खुद उम्मीवार भी भूखे पेट घंटों खड़े रहे और इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं। हज़ारों की संख्या में ऑफ़िस के बाहर इक्कठा हुई भीड़ के चलते वहां मानों भगदड़ जैसी स्थिति तक पैदा हो गई। वीडियो में उम्मीदवार एक दूसरे को धक्का देते हुए, अपना आवेदन जमा करने की कोशिश करते भी देखे जा सकते हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

Air India को भी शायद इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी और इसलिए उम्मीदवारों की भीड़ इतनी अधिक भीड़ को देखते हुए स्थिति मानों नियंत्रण से बाहर हो गई। इस अप्रत्याशित भीड़ के चलते भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन राहत की बात ये है कि जैसे-तैसे स्थिति सामान्य हुई। इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि भीड़ को देखते हुए कंपनी ने उम्मीदवारों से कहा कि वह अपना अपना CV जमा करके चले जाए और बाद में उम्मीदवारों को इंटरव्यू हेतु बुलाया जाएगा।

गौर करने वाली बात ये भी है कि यह पहला ऐसा मौक़ा नहीं है। इसके पहले हाल में ही गुजरात से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं। असल में कुछ दिन पहले गुजरात के भरूच में भी एक होटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया था। बताया जा रहा है कि नौकरी मात्र 10 पदों के लिए निकाली गई थी, लेकिन इसमें 1500 से अधिक उम्मीदवार भाग लेने पहुँच गए थे। ऐसे में वहां भी आवेदकों की भीड़ बेकाबू हो गई थी और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस भगदड़ के दौरान परिसर को भी थोड़ा नुक़सान पहुँचा था।

निरंतर ऐसी स्थितियों को देखते हुए देश में बेरोज़गारी के गंभीर हालातों का पता लगता है। विपक्षी दल भी लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार को इस विषय में घेरते रहे हैं और एक बार फिर से बेरोज़गारी का मुद्दा प्रमुखता से चर्चा का विषय बनता दिखाई पड़ रहा है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.