Now Reading
Google कर सकता है Wiz का अधिग्रहण, होगी सबसे बड़ी स्टार्टअप डील?

Google कर सकता है Wiz का अधिग्रहण, होगी सबसे बड़ी स्टार्टअप डील?

  • Google कर सकती है अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण
  • $23 बिलियन में खरीद सकती है साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप Wiz
google-winter-internship-2025-application-details

Google To Acquire Wiz?: टेक दिग्गज गूगल जल्द ही अब तक के अपने इतिहास का सबसे बड़ा स्टार्टअप अधिग्रहण कर सकता है। सामने आ रही खबरों के अनुसार, Google $23 बिलियन में क्लाउड साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप Wiz को खरीदने की योजना बना रहा है। दिलचस्प रूप से अगर यह संभव होता है तो यह डील 2012 में गूगल द्वारा Motorola Mobility को खरीदी गई राशि से भी लगभग दोगुनी है।

जी हाँ! Google जल्द ही अब तक की सबसे बड़ी डील करता दिखाई दे सकता है। इसका खुलासा The Wall Street Journal की एक हालिया रिपोर्ट में मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से हुआ है। रिपोर्ट बताती है कि जल्द ही यह डील पूरी हो सकती है।

Google To Acquire Wiz?

आपको बता दें, न्यूयॉर्क आधारित Wiz असल में दिग्गज क्लाउड/साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप्स में गिना जाता है। यह कंपनी एंटरप्राइज सेक्टर के लिए विभिन्न सिक्योरिटी टूल्स की पेशकश करती है। कंपनी का दावा रहा है कि इसने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित बनाने के लिए एक विशेष टूल व प्रोटोकॉल विकसित किया है, जिसकी मदद से बिजनेस किसी गंभीर रिस्क की भी तुरंत पहचान कर उसका निपटारा कर सकते हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

बता दें, Wiz की शुरुआत साल 2020 में ही हुई थी और सीईओ असफ रैपापोर्ट के नेतृत्व में इस स्टार्टअप में कम समय में तेजी से अपनी पहचान बनाई। और अगर ये डील होती है तो यह भी ऐतिहासिक रूप से देखनें योग्य होगा कि मात्र 4 सालों के भीतर एक स्टार्टअप ने इतनी बड़ी वैल्यूएशन हासिल कर ली।

आपको बता दें, इस साल मई में ही Wiz ने अपना IPO लाने पर भी विचार करना शुरू किया था। फिलहाल साइबर सिक्योरिटी सेक्टर से संबंधित ये कंपनी अपने अंतिम दौर तक $12 बिलियन की वैल्यूएशन हासिल कर चुकी है।

See Also
Google Maps

वैसे Google के लिए भी यह डील बहुत अहम सबित हो सकती है क्योंकि इससे यह Google Cloud की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मज़बूती दे दर्शा सकेगा। रिपोर्ट बताती है कि Google Cloud के प्रमुख Thomas Kurian ही इस अधिग्रहण के बातचीत को लेकर कंपनी की ओर से अगुवाई कर रहे हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि साइबर व क्लाउड सिक्योरिटी क्षेत्र में Google इसके पहले भी ऐसे सफ़ल प्रयास कर चुका है। कंपनी ने साल 2022 में एक क्लाउड सिक्योरिटी स्टार्टअप को $500 मिलियन की खरीदा था और इसी साल Mandiant का भी $5.4 बिलियन में अधिग्रहण किया गया था। बता दें। Mandiant वही कंपनी है, जिसने SolarWinds हैक का खुलासा किया था।

वैसे इस संभावित डील को पूरा करना Google के लिए इतना भी आसान नहीं होगा, क्योंकि इस संबंध में नियामकों की मंजूरी हासिल करना आदि भी कंपनी के साथ एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.