Now Reading
दिल्ली में टूटा बैराज, कई इलाके पानी मे डूबे, शहर में नई आफत

दिल्ली में टूटा बैराज, कई इलाके पानी मे डूबे, शहर में नई आफत

  • दिल्ली में मुनक नहर का बैराज टूटने से दिल्ली जलमग्न.
  • देर रात 1 बजे से जेजे कॉलोनी, के जे, के, एल और एम ब्लॉक में पानी भरा.

Barrage broken in Delhi: दिल्ली को हरियाणा से पानी देने वाली मुनक नहर  में देर रात अचानक पानी अधिक होने से नहर का एक हिस्सा टूट गया, जिसके बाद दिल्ली की कई कालोनियों को जलमग्न की परेशानी का सामना करना पड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुनक नहर में जेजे कॉलोनी की तरफ की दीवार टूट गई, जिसकी वजह से नहर का पानी आस-पास की कॉलोनियों में भर गया। पानी इतना ऊपर आया कि घरों में घुस गया, जिसके बाद मौके में एनडीआरएफ की टीम को मोर्चा संभालना पड़ा। नहर की वॉल टूटने के बाद बावना की जेजे कॉलोनी के जे, के, एल और एम ब्लॉक में पानी भर गया है।

रात 1 बजे हुआ हादसा

मुनक नहर की एक तरफ की  दीवार टूटने से आसपास के इलाक़े जलमग्न हो गए, स्थानीय निवासियों के अनुसार घटना 1 बजे के आसपास घटी, नहर की दीवार टूटने से धीरे पानी कालोनी और घरों में समाने लगा। नहर के आसपास के रहवासियों को रात भर पानी में गुजारना पड़ा हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर एरिये के आसपास बिजली को काट दिया गया था, जिससे कोई अप्रिय स्थिति पैदा नही हुई। जब सुबह एनडीआरएफ की टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंची तो उनके द्वारा पानी में फंसे लोगों को नाव से सुरक्षित जगह पर पहुंचा गया।

नहर में पानी लीक की समस्या

स्थानीय लोगों के अनुसार, 10 से 15 दिन पहले ही नहर के पास से पानी लीकेज हो रहा था। पिछले कई दिनों से मुनक नहर में हरियाणा की तरफ से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण यह नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि लोगों को निकालने के साथ नहर के टूटे हुए हिस्से की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया (Barrage broken in Delhi)  गया है।

See Also
3-of-top-5-donors-bought-electoral-bonds-after-ed-and-it-raids

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

आप नेता आतिशी का बयान

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने गुरुवार सुबह मुनक नहर की एक उप-शाखा में दरार आने को लेकर कहा है कि, दिल्ली जल बोर्ड मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है। नहर की दूसरी उप-शाखा में पानी की दिशा बदल दी गई है, मरम्मत का काम शुरू हो चुका है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.